एस बी ए प्रशिक्षण के तृतीय चरण के द्वितीय दिवस को सीडीईओ ने किया शिविर का निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

एस बी ए प्रशिक्षण के तृतीय चरण के द्वितीय दिवस को सीडीईओ ने किया शिविर का निरीक्षण : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T16:44:46Z
    Share on

 स्लग- एस बी ए प्रशिक्षण के तृतीय चरण के द्वितीय दिवस को सीडीईओ ने किया शिविर का निरीक्षण।


रिपोर्ट राहुल शर्मा 



डग 21फरवरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डग में आयोजित पांच दिवसीय गैर आवासीय विद्यालय आधारित आकलन प्रशिक्षण शिविर का मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हुकुमचंद मीणा व सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सत्येंद्र पाल शर्मा ने औचक निरीक्षण किया|शिविर प्रभारी व प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डग  पुखराजमल जैन ने बताया


कि जिला शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित संभागियों को समय प्रबंधन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में शिक्षक के दायित्व और राष्ट्र निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आकलन के उद्देश्यों  व छात्र के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया|इस अवसर पर ब्लॉक आर.पी.नरेश कुमार मीणा,के.आर.पी.धीरज चौधरी, गोपाल लाल वर्मा , कुलदीप सिंह झाला,परमानन्द विश्वकर्मा तथा शिविर व्यवस्थापक गोपालकृष्ण व्यास व उमराव सोलंकी उपस्थित रहे|