थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति" कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक : NN81

Notification

×

Iklan

थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति" कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक : NN81

01/02/2024 | फ़रवरी 01, 2024 Last Updated 2024-02-01T13:47:11Z
    Share on

 थाना गोविन्द नगर पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति" कार्यक्रम आयोजित कर किया गया जागरूक ।


जनपद मथुरा



अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में आज दिनांक 01 फरवरी को "ऑपरेशन जागृति" अभियान के तहत थाना गोविन्द नगर पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन जागृति कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं , बालिकाओं व संभ्रांत व्यक्तियों  को जागरूक किया गया । ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन उद्देश्य एवं अभियान को सफल बनाने के संबंध में साइबर अपराध, बालिकाओं को साइबर हिंसा/यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना, पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना, किशोर/किशोरियों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों को जागरूक करना, महिलाओं/बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना । समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।