खबर: कानपुर के ताज गेस्ट हाउस में शादी समारोह के दौरान लगी आग।
कानपुर में एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह चल रहा था। दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे थे, उसी दौरान गेस्ट हाउस के नीचे बेसमेंट में आग लग गई । इस दौरान जैसे ही लोगों ने धुआं देखा तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। जानकारी के अनुसार, ये घटना कानपुर के चमनगंज इलाके की है. यहां ताज पैलेस गेस्ट हाउस में ऊपरी मंजिल पर शादी समारोह चल रहा था। वहीं नीचे बेसमेंट में किसी तरह आग लग गई।
आग लगने की खबर जैसे ही फैली तो हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। बेसमेंट से निकलने वाला धुआं ऊपरी मंजिल तक पहुंचा तो भगदड़ मच गई।लोगों ने गेस्ट हाउस का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया, जिससे धुआं बाहर निकल सके. इसी दौरान सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर आ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने लगी। वहीं ऊपर जीने से शादी में पहुंचे लोगों को बाहर निकाला गया. बिल्डिंग में फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाल लिया। गेस्ट हाउस के बेसमेंट में आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल पाया।
संवाददाता,: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर