*पर्यवेक्षको द्वारा आयुक्त म,बा,वि,वि भोपाल के नाम ज्ञापन सुभाष जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी धार को भेट कर वेतन भुगतान की मांग की* ।
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार पर्यवेक्षक संघ की प्रदेश एव जिला अध्यक्ष श्रीमती देवड़ा के नेतृत्व मे संघ के संरक्षक बी आर चौहान परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा देश पाण्डे ,पर्यवेक्षक ओमीका डाबर,गेन्दा बघेल, मधु भोरवे,प्रीती सेन ,अभिलाषा मंडलोई, एव अन्य पदाधिकारी यो द्वारा आयुक्त महोदय महिला बाल विकास विभाग भोपाल के नाम ज्ञापन भेट कर माह जनवरी 2024 मे वेतन, परियोजना अधिकारी एव पर्यवेक्षक को वेतन भुगतान नही हुआ एव संविदा पर्यवेक्षक को नियमित कर वेतन मान दिया जाए,संविदा पर्यवेक्षक को हड़ताल अवधी का काटा गया वेतन 15 दिवस एंव 5 दिवस का भुगतान कर ने एंव अन्य मांगो के निराकरण हेतु ज्ञापन भेट कीया ,
उक्त जानकारी संघ की प्रदेश एंव जिलाध्यक्ष श्रीमती राखी देवडा एव संरक्षक बी.आर. चौहान द्वारा संयुक्त रूप से दी है।