मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ को मुंदडा परिवार ने खिलाया गोग्रास : NN81

Notification

×

Iklan

मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ को मुंदडा परिवार ने खिलाया गोग्रास : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T13:56:19Z
    Share on

 *मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माताओ को मुंदडा परिवार ने खिलाया गोग्रास*


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



आष्टा नगर में

 मुंदडा परिवार के निवास पर संपन्न हो रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रसंग‌ में गौ माता और भगवान कृष्ण के प्रति स्नेह एवं प्यार का अद्भुत वर्णन किया गया है 

भगवान श्री कृष्णा ने पृथ्वी पर अवतार लेकर गौ माता की सेवा की है गौ माता की सेवा ही ईश्वरी सेवा मानी गई है 

बुधवार को

मुंदडा परिवार मां पार्वती धाम गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर आहार के रूप में गुड तिल्ली सुदाना पशु आहार हरी चरी गौ माताओ को स्वयं अपने हाथों से खिलाई 

इस अवसर पर श्री प्रकाशचंद मुंदडा, महेंद्र मुंदडा, महेश मुंदडा, लोकेंद्र मुदडा, प्रदीप मुंदडा, कमलेश मुंदडा, सुमित मुंदडा, राजेंद्र मुंदडा, विजय मुदडा,अजय मुंदडा, अंकित मुंदडा,जय मुंदडा,समथ मुंदडा,तुसार मुंदडा‌, अमित मुंदडा 

मुंदडा परिवार द्वारा मां पार्वती धाम गौशाला के कोषाध्यक्ष संजय सुराणा को ₹ 3100/ रुपए की दान राशि गौशाला निर्माण एवं गौ माताओ के आहार हेतु प्रदान किए‌ 

मुंदडा परिवार की समस्त मातृशक्ति ड्रेस कोड में उपस्थिति रही

मां पार्वती धाम गौशाला समिति मुंदडा परिवार का हृदय से आभार व्यक्त करती है।