जिले के सभी पेंशनर्स साथियों का एसोसिएशन ने किया सम्मान : NN81

Notification

×

Iklan

जिले के सभी पेंशनर्स साथियों का एसोसिएशन ने किया सम्मान : NN81

21/02/2024 | फ़रवरी 21, 2024 Last Updated 2024-02-21T16:40:01Z
    Share on

 जिले के सभी पेंशनर्स साथियों का एसोसिएशन ने किया सम्मान...


राज्य मंत्री श्री पँवार ने लिया पेंशनरों की समस्याएं हल का जिम्मा


  रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी



(खबर मध्य प्रदेश)

    ब्यावरा राजगढ़। पेंशनर एसोसिएशन शाखा ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश द्वारा नगर के अग्रवाल समाज धर्मशाला में बुधवार को पेंशनर परिचय भाग 3 पत्रिका 2024 का विमोचन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

   इस दौरान कार्यक्रम में जिले भर से पेंशनर्स एसोसिएशन के 154 महिलाओं सहित 372 पुरूष सदस्यों की उपस्थिति रही।वही मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग राज्य मंत्री नारायण सिंह पँवार, जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रर सिंह सोंधिया, पूर्व विधायक राजगढ़ रघुनंदन शर्मा की उपस्थिति में जिले भर के सभी पेंशनरों का साल, श्रीफल एवं शील्ड भेट कर सम्मान किया गया।


कार्यक्रम को सराहते हुए जिले भर के सीनियर पेंशनरों ने शाखा ब्यावरा कार्यकारिणी सदस्यों समेत अध्यक्ष कालूराम शाक्यवार, सचिव आर एल टेलर, कोषाध्यक्ष केडी अग्रवाल, चिकित्सा सलाहकार ए आर खान, घनश्याम गोड की भूरी भूरी प्रशंसा की। पेंशनर एसोसिएशन जिला राजगढ़ में वर्ष 2010 से कार्यरत है और जिला अध्यक्ष पंडित दिनेश कुमार नगर जो 24 घंटे संगठन के कार्य हेतु आज भी तत्पर है। राजगढ़ जिले में 12 कार्यरत शाखों के कुशल नेतृत्व में प्रांताध्यक्ष ओम प्रकाश बुधौलिया के कुशल नेतृत्व में जिले भर में 12 ही शाखाएं पेंशनर्स हित  में कार्य कर रही हैं।


कार्यक्रम के दौरान प्रोग्रेसिव पेंशनर संगठन के सदस्यों ने मंच से राज्य मंत्री श्री पवार को बताया कि पेंशनरों की एक समस्या काफी समय से जब मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़ का हिस्सा  हुआ, उस समय से ही धारा 49 पेंशनरों के लाभ में बाधा बन रही है। इसके निराकरण के लिए मंत्री श्री पवार से निवेदन किया गया। श्री पावर ने  इसके हल किए जाने का मान. मुख्यमंत्री जी से चर्चा किए जाने का आश्वासन दिया है,और शीघ्र ही इस समस्या का हल किये जाने  की बात कही है। कार्यक्रम के पश्चात सभी पेंशनर्स साथियों ने एक जाजम पर बहुजन प्रसादी ग्रहण की र्वही नगर के पत्रकार साथियों का भी सम्मान किया गया।