खबर: कानपुर शताब्दी ट्रेन पर विजिलेंस टीम की छापेमारी।
दिल्ली से कानपुर सेंट्रल अ रही 12034 कानपुर शताब्दी
एक्सप्रेस में मुख्यालय की विजिलेंस टीम ने बुधवार रात
छापेमारी की। ट्रेन के एक से चार नंबर कोच में ड्यूटी देने वाले
टीटीई की तलाशी ली तो उसकी जेब से 7600 रुपये अधिक
मिले। विजिलेंस टीम ने रात 10 से तीन बरजे तक पूछताछ की
पर टीटीई एक भी सवाल का जवाब न दे सका।एनसीआर की चार सदस्यीय टीम कानपुर सेंट्रल पर बुधवार की
रात साढ़े आठ बजे सक्रिय हो गई। ट्रेन जैसे ही रात को
प्लेटफार्म पहुंचीं तो टीटीई फैजान खान, संदीप रंजन, डीके
पांडेय और रूपेश को विजिलेंस दल ने घेर लिया। इसके बाद
सभी के दस्तावेज कब्जे में लेकर तलाशी कराई गई तो एक,
टीटीई की जेब से 7600 रुपये अतिरिक्त मिले। विजिलेंस
इंस्पेक्टरों ने इस टीटीई को अलग ले जाकर कमरे में पूछताछ
शुरू की। रेलवे अफसरों ने बताया कि रात तीन बजे तक कई
चरणों में टीटीई से पूछताछ हुई। इसके बाद उसे जाने दिया
गया। प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने कहा कि
रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर