एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे लोक सेवा केन्द्र, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी : NN81

Notification

×

Iklan

एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे लोक सेवा केन्द्र, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी : NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T14:32:20Z
    Share on

 *ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)*

*समाचार*


*एसडीएम और तहसीलदार पहुंचे लोक सेवा केन्द्र, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की दी चेतावनी*



        दुर्ग 13 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम पाटन दीपक कुमार निकुंज और तहसीलदार पाटन उत्तम कुमार ध्रुव अचानक तहसील परिसर में स्थित लोक सेवा केन्द्र पहुंचे। यहां पर सबसे पहले लोक सेवा केन्द्र में आए हितग्राहियों से चर्चा किया। इसके बाद लोक सेवा केन्द्र की व्यवस्था का जायजा लिया। एसडीएम दीपक कुमार  निकुंज ने लोक सेवा केंद्र के संचालक को निर्देशित किया की यहां पर आने वाले लोगों का काम समय पर पूरा करे। अनावश्यक बैठाकर न रखे, इसके अलावा निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर कठोर कार्रवाई की चेतानवी भी दी। सभी हितग्राहियों से सौम्य व्यवहार करें। साथ जो दिव्यांग और बुजुर्ग आते है उन्हे पहले प्राथमिकता देवें।