भोपाल लोकसभा प्रभारी बनी भाजपा नेत्री
डॉ बरखा वर्मा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाना ही मेरा संकल्प
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
भाजपा संगठन के कई पदों पर सक्रीयता से कार्य डॉ बरखा वर्मा । भाजपा सरकार की रिती और नीति से प्रभावित होकर सीहोर जिले में महिला नेत्री के रूप में डॉ बरखा वर्मा सक्रीयता से कार्य कर रही है। उनकी कार्य करने की क्षमता और सक्रीयता को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न संगठनों द्वारा कई पदों सुशोभित किया है। आज डॉ बरखा वर्मा किसी पहचान की मोहताज नही है। उनकी कार्य करने की शेली और मृदुल भाषी व्यक्तित्व कार्यशैली से प्रभावित होकर आमजन खासकर महिला मण्डल उनसे जुडक़र बड़े उल्लास व उमंग के साथ संगठन में अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। लोकसभा चुनाव का संखनाद हो चुका है ।भोपाल लोकसभा प्रभारी आजा मोर्चा में नियुक्त किया यह नियुक्ति माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव , विष्णुदत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष हितानंद शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री भाजपा, भगवानदास सबनानी प्रदेश महामंत्री, डॉ कैलाश जाटो प्रदेश अध्यक्ष अजा मोर्चा पंकज जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अ.जा. मोर्चा, मा. डॉ. राघवेन्द्र शर्मा प्रदेश कार्यालय मंत्री भाजपा, विधायक सुदेश राय, विधायक गोपाल इंजीनियर आष्टा,भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, रामसंजीवन यादव, निर्मला वारेला, जितेन्द्र गोड, मारूति शिशिर, नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर सीताराम यादव, नरेश मेवाड़ा, , राजकुमार गुप्ता, शंकर शर्मा, मानसिंह पंवार, , पंकज गुप्ता, रवि नागले, अनिता भण्डेरिया, संतोषी मालवी अर्चना राठौर, प्रीति सोनी, ज्योति मालवीय, रेखा चौरसिया, श्रीमती संध्या बजाज
श्रीमती संगीता शुक्ला ,भगवंती सोनी टीवी
श्रीमती नवदीप कौर अर्चना परिहार सहित भाजपा के सभी वरिष्ठजनों एवं कार्यकर्ताओं इनको बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है।