दिव्यता दिवस मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

दिव्यता दिवस मनाया गया : NN81

13/03/2024 | मार्च 13, 2024 Last Updated 2024-03-13T17:44:25Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा संवाददाता गजेंद्र औदिच्य 


सलग्न----- दिव्यता दिवस मनाया गया।



 बासौदा नगर में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के पास स्थित सेवा केंद्र में ब्रह्माकुमारी पूर्व मुख्य राजयोगिनी दादी हृदय मोहिनी जी का तृतीय स्मृति दिवस दिव्यता दिवस के रूप में मनाया गया दादी हृदय मोहिनी जी की सबसे बड़ी विशेषता थी उनका गंभीर व्यक्तित्व बचपन में जहां अन्य बच्चे स्कूल में शरारते करते खेल कूद में दिलचस्पी के साथ भाग लेते थे वही आप गहन चिंतन की मुद्रा में हमेशा रहती छोटी उम्र से ही आपको दिव्य लोक की अनुभूति होने लगी आपकी बुद्धि को लाइन इतनी साफ और स्पष्ट थी कि ध्यान में जब आप खुद को आत्मा समझकर परमात्मा का ध्यान करती तो आपको यह आभास ही नहीं रहता था कि आप इस जमीन पर हैं ब्रह्माकुमारी जी रेखा दीदी ने दादी जी की विशेषताओं का वर्णन किया।