कुंडलिया डैम की पाइपलाइन टेस्टिंग निशानियां के किसान को पड़ी महंगी : NN81

Notification

×

Iklan

कुंडलिया डैम की पाइपलाइन टेस्टिंग निशानियां के किसान को पड़ी महंगी : NN81

22/03/2024 | March 22, 2024 Last Updated 2024-03-22T18:20:00Z
    Share on

 जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान


 खबर


कुंडलिया डैम की पाइपलाइन टेस्टिंग निशानियां के किसान को पड़ी महंगी



2 बिगे की लहसुन की फसल पर फीरा पानी लाखों का हुआ नुकसान


फसल बह गई निशानियां निवासी पीड़ित किसान बाबूलाल दांगी ने बताया कि कुंडलिया डैम की पाइपलाइन की टेस्टिंग की जा रही थी तभी बड़ी पाइपलाइन फूट गई जिससे मेरे खेत में पानी घुस गया जिससे मेरे लहसुन एवं प्याज की फसल बर्बाद हो गई किसान ने करीब आठ लाख रुपए का नुकसान बताया है और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है इस बार लहसुन का भाव तेज होने की वजह से किसान रात दिन एक कर खेतों में रखवाली कर रहे हैं और तरह-तरह की दवाइयां का छिड़काव कर अपने लहसुन को बचाने मैं लगे रहते हैं ऐसे में कुंडलिया डैम परियोजना के लापरवाही के चलते किसान की 2 बीघा लहसुन की फसल बर्बाद हो गई।


सोयत कला। नगर से 2 किलोमीटर ग्राम निशानिया मैं कुंडलिया डैम की बिछाई गई पाइपलाइन की टेस्टिंग गुरुवार को की गई टेस्टिंग के दौरान कुंडलिया



डैम परियोजना के अंतर्गत पानी छोड़ा गया जो निशानियां में पाइपलाइन फूट जाने की वजह से किसान के खेत में जा घुसा।


जिससे 2 बीगा की लहसुन खराब हो गई किसान हुआ परेशान