नैनपुर/मंडला
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
ज्ञान ज्योति स्कूल नैनपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
एंकर - नैनपुर विकास समिति द्वारा संचालित ज्ञान ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल नैनपुर का वार्षिक परीक्षा परिणाम दिनाँक 28 मार्च 2024 को प्रातः 9:00 बजे समिति के अध्यक्ष श्री जीवन लाल साहू उपाध्यक्ष श्री बंशीधर अग्रवाल, सचिव श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल, उपसचिव श्री डॉ. राजेन्द्र पाठक, कोषाध्यक्ष श्री सत्यनारायण खण्डेलवाल की उपस्थिति में घोषित किया गया।
जिसमें शाला के कक्षावार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों के अभिभावकों द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया
गया।
पूर्व प्राथमिक स्तर पर कक्षा के. जी. वन. से प्रथम छात्रा मनीषा कटियार पिता श्री सुदर्शन कटियार ने 99.6% प्राथमिक स्तर से कक्षा तीसरी आदर्श रघुवीर गायगवाल पिता श्री रघुवीर गायगवाल ने 99.45% माध्यमिक स्तर से कक्षा छटवीं रूचिका नायडू पिता श्री प्रवीण नायडू और कक्षा सातवी से तनुश्री बोपचे पिता श्री राधेश्याम बोपचे ने 95.46%, हाईस्कूल स्तर से कक्षा नवमीं विराज चावला पिता श्री राजीव चावला ने 96.5% एवं हायर सेकेण्डरी स्तर से कक्षा ग्यारहवीं जिशान कुरैशी पिता श्री शफीक कुरैशी 95.8% अंक प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।
संस्था के सचिव श्री बेनीश्याम खण्डेलवाल जी ने शाला की वार्षिक उपलब्धियों को बताते हुये कहा कि नया सत्र जो आगामी 1 अप्रैल 2024 से प्रांरभ हो रहा है, इसमें प्रथम दिवस से ही अपनी उपस्थिति एवं पढ़ाई में अनुशासन रखने पर जोर दिया।
ज्ञात हो कि नैनपुर विकास समिति द्वारा प्रतिवर्ष कक्षा दसवीं और बारहवीं में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 50 हजार रूपये एवं जिला प्रावीण्य सूची में 10 हजार रूपये की राशि तथा कक्षा पाँचवी और आठवी के प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं को 5 हजार रूपये की पुरस्कार राशि सचिव महोदय जी द्वारा दी
जाती है।
गणित के वरिष्ठ अध्यापक एवं प्रभारी शिक्षक श्री एस. एन. अय्यर द्वारा माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्तर के गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं को एवं उनके शिक्षकों को पुरुस्कृत किया गया।
समारोह के अंत में समिति के सभी सदस्यों, शाला प्राचार्या श्रीमति एल. आर शील एवं सभी शिक्षकों ने बधाई प्रेषित की और निरंतर प्रयासरत् रहने की प्रेरणा दी।