छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- लमना मे सड़क हादसा, बाइक मे सवार दो युवक खड़ी ट्रेलर से टकराये, एक की मौत।
बांगो थाना अंतर्गत लमना पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेलर से बाइक मे सवार दो युवक टकरा गये, स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस की मदद से पोड़ी समुदाईक स्वास्थ्य भर्ती कराया, जहाँ एक की मौत हो गई वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को कोरबा रिफर किया गया, बताया जाता है एक युवक तलमली का निवासी हैँ वही दूसरा गुरसिया का निवासी हैँ वही बांगो पुलिस मर्ग क़ायम करते हुए विवेचना कर रहि हैँ।