लोकेशन,व्योहारी
संवाददाता विकास कुमार यादव
देवांश गुप्ता (छोटू ) 13 साल का लड़का घर से लापता*
ब्योहारी - *ब्योहारी के विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरहेट का निवासी राकेश गुप्ता का पुत्र देवांश गुप्ता (छोटू) 13 साल का लड़का घर से लापता हो गया है दिनांक 07 -04 - 2024 दिन रविवार को सुबह 8 बजे से लापता हो गया है लड़के कि मम्मी का कहना है कि सुबह हम हमारे दो बच्चों के साथ खेत में महुआ बिनने साथ गया राकेश का बड़ा लड़का और मम्मी साथ बिन रहे और छोटा लड़का देवांश गुप्ता (छोटू ) मम्मी यह कह कर आगे महुआ के पेड़ में साइकल ले कर महुआ बिननें चला गया फिर देवांश गुप्ता खेत के मेड़ में स्वीटर उतार महुआ बिननें चला गया मम्मी समझी कि लड़का महुआ बिन रहा लेकिन जब मम्मी महुआ बिन कर बड़े लडका के साथ घर लौटी घर में साईकिल रखी थी तो मम्मी के समझ देवांश घर आ गया है लेकिन घर अन्दर बाहर देवांश का नाम पुकार कर इधर उधर ढूढने लगी लेकिन लड़का पता नहीं चला लड़के मामा फूफा मौसी व अन्य रिस्तेदार के पता करने बाद पुलिस थाना सीधी शहडोल रपट कर दिया सोमवार 08/04/2024 को रपत थाना सीधी,शहडोल मे की गई लेकिन आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला देवांश गुप्ता (छोटू) का समाचार के माध्यम से जिस ब्यक्ति को मिलें सीधी सहड़ोल थाना दी गई है अगर कही मिलते है तो सूचित करें*