वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए, 89 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए, 89 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही : NN81

13/04/2024 | April 13, 2024 Last Updated 2024-04-13T18:08:40Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन विदिशा 

जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा



स्लगन-----वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए गए, 89 वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही। 



      विदिशा कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरिजेश वर्मा ने महानीम चैराहा एवं सिरोंज में वाहनों की जांच-पड़ताल कर नियमों को पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यवाही के दौरान 94 वाहन नियम विरुद्ध चलते पाए जाने के कारण उनके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनमें से 89 वाहनों से शमन शुल्क 80 हजार रुपये वसूल किया गया है जबकि शेष 05 अन्य वाहन प्रकरण निराकरण की प्रत्याशा में जप्त कर पुलिस थाना शमशाबाद एवं सिरोंज में सुरक्षार्थ रखे गए हैं। कार्यवाही में विशेष रूप से वाहनों में पात्रता से अधिक सवारी होने, भारवाही वाहनों में सवारी ढोने एवं वाहनों में वैध प्रपत्र ना होने तथा वाहन में अनुग्येय सीमा के बाहर माल भरे होने के संबंध में साथ ही वाहनों में नियमानुसार नंबर प्लेट लगी ना होने, अवैध रूप से हूटर लगे होने पर कार्यवाही की गई। जिले में वाहन चेकिंग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट, राजस्व अधिकारियों के लिए आवश्यक बुलेरो, स्कार्पिओ आदि छोटे वाहनों को अधिग्रहित किए जाने हेतु 70 वाहनों को जारी अधिग्रहण आदेश तामिल कराए गए हैं।