कानपुर के लाठी मोहाली स्थित हजारीलाल मंदिर में मनाया गया रामलला कआछठई उत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर के लाठी मोहाली स्थित हजारीलाल मंदिर में मनाया गया रामलला कआछठई उत्सव : NN81

22/04/2024 | April 22, 2024 Last Updated 2024-04-22T16:36:31Z
    Share on

 खबर: कानपुर के लाठी मोहाली स्थित हजारीलाल मंदिर में मनाया गया रामलला कआछठई उत्सव।



लाठी मोहाल स्थित हजारीलाल मन्दिर, में सोमवार को रामलला का छठी उत्सव बड़े हर्शोल्लास के साथ मनाया गया।  पंडित राम कुमार बाजपेयी  ने बाल श्री अयोध्या नन्द जी को पंचामृत, औशधियों, तीर्थ जल से अभिषेक किया गया। सुगंधित द्रव्य अर्पित करके चारो भाईयों को नवीन वस्त्र अलंकार धारण कराकर रामलाल जी लक्ष्मण भारत शत्रुघ्न को काजल लगाकर महाभोग अर्पित करके महा आरती की  तत्पष्चात् भक्तों को छठी भोग का प्रसाद वितरित किया गया।

मन्दिर में सायकाल 7 बजे बधाई उत्सव मनाया गया। जिसमें मनमोहक भजनों की प्रस्तुति *भजन गायक शरद बाजपेयी “ने सखी रे छठी मनाओं मंगल गीत गाओ……. चारो ललना जन्म सुन आयी रे, मैय्या देदो बधाई…….. छटी पुजाओ गीत सब गाओ, नाचो गाओ धूम मचाओ……..रामलला की छटी आई, अयोध्या में बजे बधाई…….. अपने चरणों का सेवक बना दीजिए… आदि भजनो में भक्त झूम के नाच उठे। भजनों के बाद श्री रामलाल की आरती उतारकर बधाईयां दी गयी ।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से किर्तन कुमार गर्ग, किशोर गर्ग,ज्ञानेन्द विश्नोई, संतोष राठौर, अरुण तिवारी, अनिल गुप्ता अपलू, प्रेम बाजपेयी सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे ।


संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर, कानपुर नगर