नैनपुर/मंडला
संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
निर्भीक मतदान एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने किया गया फ्लैग मार्च
नैनपुर - लोकसभा चुनाव के मध्य नजर अचार संहिता लगने के बाद से ही सुरक्षा बल सक्रिय भूमिका में नजर आता रहा है, सीआरपीएफ बल व नैनपुर थाना पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया। पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नगर के मुख्य मार्ग चौराहों से होते हुए नगर के प्रमुख स्थलों पर पैदल फ्लैग मार्च कर लोगों को मतदान के दौरान सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा व
सीआरपीएफ ने जनता को शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव कराने का आश्वासन दिया। अफसरों ने चेताया कि चुनाव में किसी तरह के असामाजिक तत्वों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों के साथ प्रभारी थाना पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लगने के दौरान से ही नैनपुर थाना के द्वारा सकिय भूमिका निभाई गई। असामाजिक तत्वों को जेल भिजवाया गया, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण निर्मित किया गया जिससे निष्पक्ष चुनाव करवाया जा सके।