छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- मातिन दाई मंदिर के निचे बीते दिनों चला बकरा दारू पार्टी, मातिन दाई सेवा समिति ने जताई नाराजगी।
क्षेत्र के सबसे बड़े आस्था का केंद्र मातिन दाई मंदीर जहा लाखो भक्तों श्रद्धालू दर्शन के लिए आते हैं और मन्ने मांगते हैं, चैत्र नव रात्रि का पर्व भी है जहा सेवा समिति, भक्तो व गावं वालो के द्वारा माता रानी के प्रांगण मे साफ सफाई से लेकर लाइट व पिने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पानी कि व्यवस्था करने तैयारी कि जा रहि है। लेकिन मातिन दाई मंदिर मे बीते दिनों एक नेता अपने समर्थको के साथ एन्जॉय मेन्ट करते हुए दारु बकरा कि पार्टी कि गई, मातिन दाई सेवा समिति के एक सदस्य व ग्रामीण ने नाम ना लिखने के एवज मे जानकारी दी कि लगभग 80-90 व्यक्तियों के संख्या मे एक नेता ने मातिन दाई परिसर मे पार्टी दी जिसमे बकरा व दारु कि भरपूर व्यवस्था कि गई थी, आस्था के केंद्र मे शराब के नशे मे साउंड के साथ मौज करते हुए डांस भी किये कुछ ग्रामीण व सेवा समिति के सदस्यों ने इस कृत्य से नाराजगी जाहिर कि और जल्दी ही इसे बंद करने को कहा जहा पार्टी करने आये नेता व सभी व्यक्ति इस पार्टी को जल्दी से खत्म किये, क्या यह दारु बकरा पार्टी वोट बैंक बनाने के लिए है या उस नेता कि मन्नते थी जिसके एवज मे बकरा कटवाया गया, जो भी हो लेकिन मातिन दाई परिसर मे दारु बकरे के साथ पार्टी करना आस्था को ठेस पहुँचाना है।
दरसल धार्मिक जगहों पर इस तरह के कृत्य से सच्चे भक्तो के आस्था को ठेस पहुँचती है, वही चैत्र नवरात्री का पर्व है माता रानी प्रत्येक भक्तो के घरो मे दस्तक देने वाली है एक ओर जहा भक्त मातिन दाई कि सेवा करने मे जुटे हुए हैं दूसरी ओर असमाजिक तत्व ऐसे घिनौने कृत्य करके समाज को बदनाम करते ही है बल्कि ग्राम के देवी देवताओं को भी नाराज करते हैं।