चरित्र में राम सेवा में हनुमान को प्रकट कर लो नर से नारायण हो जाओगे। संतकटारे बाबा।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
जिस दिन हर मानव के हृदय में चरित्र में जीवन में भगवान श्री राम की मर्यादा का प्रवेश हो गया जिस दिन राम भक्त हनुमान जैसी सेवा का भाव जाग गया हर मानव नर से नारायण हो जाएगा उक्त उद्गार श्री मारुति नंदन महायज्ञ में पूज्य संत धर्म रक्षक पंडित दुर्गा प्रसाद जी कटारे बाबा के सानिध्य में चल रही श्रीराम कथा में राष्ट्रीय संत कथा व्यास परम गौभक्त भक्ति पंडित मोहितरामजी पाठक ने अपनी अमृत में वाणी में कहे आगे का श्रीरामकृष्ण भगवान महादेव की कृपा से जिस काल से संसार भय खाता है देवता भी जिससे भयभीत होते हैं ऐसे मृत्यु के देवता यमराज साक्षात काल देवता भी उसे आंगन में जाने से डरते हैं जिस आंगन में भगवान शिव का भगवान शंकर का पूजन होता है अर्चन होता अभिषेक होता है जहां भगवान महाकाल का नाम लिया जाता उस आंगन में उसे परिवार में जाने से काल भय खाता है काल देवता ने संपूर्ण संसार को ग्रस्त रखा है वही काल देवता भगवान महाकाल के भक्तों से भयभीत रहते हैं यही शिव कृपा है हनुमान जयंती के पावन अवसर पर ग्राम पचामा में चल रही सप्त दिवसीय श्रीराम कथा कथा के द्वितीय दिवस अपनी ओजस्वी वाणी से राम कथा की महिमा का वाचन किया आज कथा में मां भगवती सती माता पार्वती और शिव महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि प्रजापति दक्ष ने मां की आराधना की तो सती की प्राप्ति हुई सती की अनुकंपा से दक्ष को शिव की प्राप्ति हुई है हम सब भी बुद्धि रूपी दक्ष है और हमें यदि शिव को प्राप्त करना है तो सती अर्थात देवी की आराधना सत्य की आराधना सनातन की आराधना और साधना करना पड़ेगी तभी हम शंकर को प्राप्त कर सकते हैं भारत का जहां कंकर कंकर शंकर है वहीं हर एक कन्या सती है हर एक बालक शिव है बस हम सबको अपनी शक्ति को पहचानते हुए अपने अंदर के राम कृष्ण शिव को प्रकट करना पड़ेगा यही सनातन का मूल मंत्र आज कथा के चतुर्थ दिवस भगवान श्रीराम का जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा आयोजन समिति ग्राम पचामा ने संपूर्ण क्षेत्र वासियों से मारुति नंदन महायज्ञ एवं श्री राम कथा में पधार कर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया कथा का समय नित्य रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक है।