युवा वैज्ञानिक प्रियांश जैन का स्वागत , अनूप जैन मित्र मंडली ने किया : NN81

Notification

×

Iklan

युवा वैज्ञानिक प्रियांश जैन का स्वागत , अनूप जैन मित्र मंडली ने किया : NN81

07/04/2024 | April 07, 2024 Last Updated 2024-04-07T05:21:37Z
    Share on

 युवा वैज्ञानिक  प्रियांश जैन का स्वागत , अनूप जैन मित्र मंडली ने किया ।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




आष्टा / भारत ने मंगल ग्रह पर सफलता पूर्वक चंद्रयान  उतार कर पूरे विश्व में भारत देश का नाम रोशन  करने वाले इसरो के वैज्ञानिक टीम ने सफलता प्राप्त की थी , इस टीम में आष्टा नगर के युवा  वैज्ञानिक भी शामिल थे , किरण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के प्रसिद्धि समाजसेवी मूलचंद जादूगर के पोते प्रियांश राकेश जैन भी टीम में शामिल थे ,  आष्टा नगर का नाम रोशन करने वाले प्रियांश जैन का स्वागत , सम्मान अनूप जैन मित्र मंडली , ओल्ड यंग मैन ग्रुप के सदस्यों ने किया ,इस अवसर पर प्रियांश जैन ने बताया कि भारत अब मंगल ग्रह पर गगन यान से इंसानों को भेजने की तैयारी कर रहा हे,   कार्यक्रम के प्रारंभ में मोहन सिंह अजनोदिया जी ने मंत्रो के साथ पगड़ी पहनाई केक काटकर फूलमाला से स्वागत अनूप जैन , किरण कुमार शर्मा ,हेमंत सोनी , मनीष डोगरे , भूरू मुकाती , राजेंद्र जैन , किशन सोनी ,सत्यनारायण कामरिया राजेश ललवानी राजेंद्र जैन अलीपुर ने स्वागत किया , कार्यक्रम का संचालन मनीष डोगरे ने किया  अंत में आभार किरण कुमार शर्मा माना।