छत्तीसगढ़ कोरबा
नानक राजपुत
स्लग :- ग्राम लेपरा से चवथिया बारात गए युवकों के साथ डोडकी के कुछ लड़को कि हुई झड़प, 4 लड़को पर एफआईआर दर्ज, कटघोरा थाना डोडकी नवापारा मे हुई घटना।
पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम लेपरा से कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा चवथिया बारात गए तीन युवकों को डोडकी नावापारा के ही कुछ युवकों ने जमकर पिटाई कर दी, पीड़ित युवकों मे एक नाबालिग शामिल है। पीड़ित युवकों का नाम विनेश कुमार धनुहार, मिलेश कुमार, विजय कुमार जो कि लेपरा पंचायत के बसाहट के निवासी हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 मई को लेपरा बसाहट से चवथिया बारात डोडकी नावापारा गए हुए थे तभी 11 मई रात्रि करीब 1 बजे डोडकी नावापारा निवासी कुछ युवक लेपरा के विजय कुमार को घेर कर पिटाई कर रहे थे इस बिच विनेश कुमार और मिलेश कुमार बाहर कुछ गाली गुफ्तान कि आवाज सुनी और ज़ब पास आकर देखा तो उनका ही साथि भीड़ के बिच मार खा रहा था, मौके पर बिच बचाओ करने पहुचे दोनों युवक समेत विजय कुमार को भी डोडकी नवापारा के लडके जमकर पिटाई किये, पीड़ित लड़को मे विनेश कुमार ने बताया कि डोडकी के लोग राड व डंडे से इतनी बुरी तरह पिटाई किये कि तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी के सिर व आँखो मे गंभीर चोटे आई हैं, भला हो कि कुछ और परिजन बिच बचाओ करने पहुँचे फिर मामला शांत हुआ और घायल अवस्था मे तीनो लड़को को उसके परिजनों ने पाली अस्पताल मे दाखिल कराया, सुबह होते ही सभी कटघोरा थाना पहुँचे और रात्रि मे हुए घटना के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज कराये, जहा नामजद डोडकी नावापारा निवासी मनिष, रामु, मोंटी और राहुल के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। पुलिस ने बताया कि जिस गांव मे झगड़े हुए हैं उस गांव कि कई बार शिकायते आ चुकी हैं फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है निश्चित रूप से कार्यवाही कि जाएगी।