कुकरीचोली गांव में तीन लोगों की मौत का मामला : NN81

Notification

×

Iklan

कुकरीचोली गांव में तीन लोगों की मौत का मामला : NN81

14/05/2024 | मई 14, 2024 Last Updated 2024-05-14T09:59:19Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा

न्यूज नेशन 81

स्लग :- कुकरीचोली गांव में तीन लोगों की मौत का मामला,पति ने पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारकर कर ली थी खुदकुशी, उधार की रकम नहीं मिलने से था परेशान, उधार लेने वाली संतोषी जगत को किया गया गिरफ्तार



कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत कुकरीचोली गांव में तीन लोगों की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतक जसराम रजक ने पहले पत्नी और अपनी बेटी की हत्या की फिर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है,कि संतोषी जगत जयराम रजक का 1 लाख 88 हजार सौ रुपए उधार की रकम नहीं लौटा रही थी,जिससे जयराम काफी परेशान हो गया। घटना दिनांक को भी वह संतोषी जगत से पैसे मांगने गया,लेकिन उसने मना कर दिया,जिससे आक्रोशित होकर जयराम अपने घर पहुंचा और पत्नी,बेटी की हत्या कर खुद की जान ले ली। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने संतोषी जगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।