NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल..
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया..
सीबीएसई 12 वीं रिजल्ट 2024 :
स्लग - सीबीएसई बारहवी परीक्षा में नित्या की सफलता l
एंकर - सोमवार को सीबीएसई कक्षा बारहवी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गए है l जिसमे केंद्रीय विद्यालय मंडला से वाणिज्य संकाय की छात्रा नित्या श्रीवास्तव ने 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की है l इस दौरान मेधावी छात्रा नित्या को अपने संकाय के छह विषयों में ए-1 ग्रेड प्राप्त हुआ है l नित्या मंडला देवदरा निवासी और मेंहदवानी जिला डिंडोरी में कार्यरत है l नित्या एएसआई शिशांक श्रीवास्तव और मनीषा श्रीवास्तव की पुत्री है l नित्या अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है l
वहीं नित्या ने NEWS NATION 81की टीम को अपनी उपलब्धियां के बारे में ये भी बताया कि वे अनुशासन के साथ पूरे वर्ष नियमित और प्रतिदिन चार से पांच घंटे अध्ययन करती थी मेहनत और लगन का फल ही आज मुझे प्राप्त हुआ है l नित्या आगे विषय के अनुसार देश सेवा करने का लक्ष्य बनाई है l
उनकी ये सफलता पर परिवार जनों, गुरुजनों ,के अलावा दोस्तों में हर्ष का महौल है l नित्या को बधाइयां देते होते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई है l