ग्राम गिधौरी में मृत बंदर का किया गया विधिवत अंतिम संस्कार : NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम गिधौरी में मृत बंदर का किया गया विधिवत अंतिम संस्कार : NN81

31/05/2024 | May 31, 2024 Last Updated 2024-05-31T05:40:58Z
    Share on

 *कोरबा*-  *ग्राम गिधौरी में मृत बंदर का किया गया विधिवत अंतिम संस्कार* *समाधि स्थान पर हनुमान मंदिर निर्माण का संकल्प*


करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम  गिधौरी में एक बंदर विगत तीन दिनों से बीमार पड़ा था जिसका उपचार पशु चिकित्सा विभाग और वन विभाग के देखरेख में चल रहा था अंततः उसकी मृत्यु हो गई समस्त ग्राम वासियों ग्राम के सरपंच वन विभाग के टीम की सामूहिक सहयोग से मृत वानर का अंतिम संस्कार ग्राम के नीम चौक में किया गया इस अवसर पर भारी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे।


पूरे हिंदू रितिरिवाज से भजन कीर्तन करते हुए  मृत बंदर का अंतिम संस्कार किया गया जिस स्थान पर उसे दफनाया गया है उस स्थान को अविस्मरणीय बनाने हेतु ग्राम वासियों द्वारा उस स्थान पर हनुमान जी का पवित्र मंदिर बनाया जाएगा ऐसा सामूहिक संकल्प लिया गया चूंकि बंदरो को  हिंदू धर्म में हनुमान जी का जीवित  रूप माना जाता है इसलिए उक्त स्थान पर मंदिर निर्माण किया जायेगा ।

   


  इस अवसर पर ग्राम की सरपंच विज्ञानी गोविंदा कंवर साधराम रजक दारा कंवर राधेश्याम पुरुषोत्तम कंवर विजय सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे