हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मरीजों को वितरण किए फल : NN81

Notification

×

Iklan

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मरीजों को वितरण किए फल : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T10:14:58Z
    Share on

 हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मरीजों को वितरण किए फल




30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस मे उत्साहित हुए पत्रकार - एकजुट होकर अस्पताल में वितरित किए फल 






महोबा। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर वीर भूमि मीडिया व पत्रकार समाज कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में जिला अस्पताल महोबा में हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मरीजों तीमारदारो को फल वितरण किया गया फल वितरण का शुभारंभ डॉ पीके अग्रवाल चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा किया गया डॉ राजेश भट्ट पैथोलॉजिस्ट डॉ नरेंद्र राजपूत सर्जन की मौजूदगी में किया गया प्रेस क्लब अध्यक्ष संजय मिश्रा फल वितरण के दौरान हिंदी पत्रकारिता दिवस में 30 मई को मनाने के पीछे जनहित के लिए अपनी अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूत करने वाले सभी कर्तव्य निष्ठावान पत्रकार साथियों को संदेश देते हुए बधाई दी वही पत्रकार समाज कल्याण समिति के नवनिर्वाचित महोबा जिला अध्यक्ष आशीष द्विवेदी ने कहा कि 1826 को हिंदी पत्रकारिता की न्यू रखने वाले पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने उत्तण्ड मातृण्ड का प्रकाशन कोलकाता मे हुआ था भारतीय पत्रकारिता का जनक जेम्स आग्रस्टक हिक्की उन्होंने 1780 मे कोलकाता से जनरल एडवाइजर टाइगर के साथ मिल कर की बंगाल गजट लांच किया यह अखबार अंग्रेजी हुकूमत की हिटलर शाही के कारण लगभग दो वर्ष ही चल सका उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की बुराई को उजागर कर सरकार तक आम जनता की बात पहुंचने का कार्य करता है हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान जिला संरक्षक बीडी बंसल सुमित तिवारी सोहित द्विवेदी दीपक शर्मा अमित श्रुति ललित कुमार कुलदीप शर्मा उमाशंकर कुशवाहा धरम वीर ओम प्रकाश कुशवाहा अशोक पाटकार गोरेलाल हेमंत अनुरागी सहित आधा सैकड़ा से ज्यादा पत्रकार मौजूद रहे।