विभिन्न स्थानों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

विभिन्न स्थानों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन : NN81

28/05/2024 | May 28, 2024 Last Updated 2024-05-28T17:52:55Z
    Share on

 विभिन्न स्थानों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन

-----


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज विभिन्न स्थानों पर विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया गया। जिसमें वार्ड-21 के आंगनवाडी केन्द्रों पर भी बालिकाओं व महिलाओ को मासिक धर्म स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे सर्वप्रथम पर्यवेक्षक श्रीमती प्रितिगुप्ता द्वारा विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस का उद्देश्य व माहवारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए माहवारी की प्रक्रिया व उस दौरान बालिकाओ का स्वास्थगत ध्यान रखते हुए माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान असावधानी रखने पर संक्रमण की संभावना रहती है, इस अवसर पर उपस्थित महिला एवं बाल विकास प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान द्वारा स्वास्थ सुरक्षा के साथ चाईल्ड हेल्प लाईन, महिला हेल्प लाईन नंबर, साइबर अपराध रोकथाम न., पॉस्को-ई-बॉक्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में उपस्थित योग प्रशिक्षक डॉ. पराग जैन द्वारा सोच व्यव्हार वातावरण-भावना, आध्यात्मिक तरीके से बालिका का स्वास्थ का ध्यान वैज्ञानिक व योग के माध्यम से माहवारी कष्ट निवारण उपाय एवं मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के उपाय बताए। इस अवसर पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर सुश्री नेहा गंगारे ने बालिकाओं को पीरियड के दौरान रखने वाली सावधानियां व साथ ही बालिकाओं को भेदभाव रहित वातावरण उपलब्ध करवाना होगा।  माहवारी कोई अभिशाप नही है, इस दौरान कोई गलत भ्रांतिया ना हो सेनेटरी पेड डीस्पोसल का निस्तारण के बारे में विस्तार से समझाईश दी गई। पर्यवेक्षक श्रीमती दीपशिखा निगम द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं मोबाईल का सही उपयोग पर समझाईश दी गई एवं पर्यवेक्षक श्रीमती अमिता माथुर द्वारा कार्यक्रम का संचालन कर पोषण की जानकारी दी।


साथ ही माहवारी के दौरान बालिकाओं के स्वास्थगत सावधानियो के बारे में बताया। पर्यवेक्षक प्रिया गोस्वामी द्वारा सेक्टर शाजापुर ग्रामीण 02 में विश्व महावारी दिवस पर किशोरी बालिकाओं को कार्यक्रम दिखाकर स्वच्छता के बारे में बताया गया और बालिकाओं से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई। बेरछा परियोजना अधिकारी सुश्री रेणु गोमे के नेतृत्व में पर्यवेक्षक ममता सौराष्ट्रीय द्वारा ग्राम बेरछा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां महिलाओं व किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता, पोषण शिक्षा, हिमोग्लोबिन की जाँच, बालिकाओं को आने वाली समस्याओ से संबंधी चर्चा की गयी। साथ ही पोषण प्रदर्शनी लगाई गयी।



शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़