छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- चालु हालत मे खम्भे पर चढ़कर बिजली बना रहे व्यक्ति कि करेंट लगने से मौत, बांगो थाना के लेपरा पंचायत का मामला।
बांगो थाना अंतर्गत लेपरा ग्राम पंचायत के महुआपारा निवासी एक व्यक्ति कि करेंट लगने से मौत हो गई, व्यक्ति का नाम जाहिलाद यादव है जो कि मजदूरी का काम कर्ता था, दरसल बरभाठा के आंगनबाड़ी के पास स्ट्रीट लाइट काफ़ी दिनों से खराब थी, जिसे सुधार करने के लिए वह खम्भे पर चढ़ गया, लेकिन बिजली चालू हालत मे थी जिसके चलते उसे जोरो कि झटके लगे और वह फ़ौरन जमीन पर गिर गया, तत्काल स्थानीय लोगो द्वारा गंभीर हालात मे उसे समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा लाया गया जहा डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर शोकाकुल परिवार ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्ट्रीट लाइट खराब होने कि सुचना लाइन मेन को दी जा चुकी थी बावजूद इसके स्ट्रीट लाइट का सुधार नहीं किया गया था, जहीलाल यादव छोटे मोटे बिजली का कार्य कर्ता था, बिजली विभाग द्वारा अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई जाती इस वजह से स्थानीय लोग अपनी समस्या खुद समाधान करने का प्रयास करते हैं। परिजनों के कहा कि इसके मौत का कारण भी विभाग ही है।