धान फाउंडेशन द्वारा संचालित रीवा गंधवानी महिला कलंजियम विकास महासंघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

धान फाउंडेशन द्वारा संचालित रीवा गंधवानी महिला कलंजियम विकास महासंघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन : NN81

28/05/2024 | May 28, 2024 Last Updated 2024-05-28T16:10:45Z
    Share on

 धान फाउंडेशन द्वारा संचालित रीवा गंधवानी महिला कलंजियम विकास महासंघ की वार्षिक आमसभा का आयोजन





धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 



धार जिले के  गंधवानी में किया गया। शुरवात में रैली के माध्यम से नशामुक्ति , स्वास्थ्य की सुरक्षा तथा शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल, आजीविका , किसानी को बढ़ावा देना और वित्तीय साक्षरता के संबध में उद्गोषणा करते हुए जनजागृति की गई।

आमसभा के माध्यम से सदस्य को कलंजियम समूह द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओ के बारे और भी अधिक जानकारी दी गई, सैलाना कलंजियम विकास महासंघ के अध्यक्ष अमरी बाई ने सैलाना महासंघ के विकास पथ को साझा किया।


धान फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक पद्मशंकरी मैडम ने सदस्यों को महासंघ को अधिक मजबूत और सक्षम बनाने के लिए और अधिक समूह को संस्था के साथ जोड़ना और बैंकिंग कार्यों से जुड़ाव और आजीविका को आगे बढ़ाने को लेकर कदम उठाना जरूरी है।

आरबीआई द्वारा एक्सिक्स बैंक से संचालित वित्तीय साक्षरता मिशन के बारे में सदस्यों को बताया गया और इस अभियान के माध्यम से लोगो को वित्तीय साक्षर बनाने को लेकर बात रखी गई


 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गणेश मारू , श्री नवीन रायपुरिया और महासंघ के कर्मचारियों ने योगदान दिया