झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा के समर्थन में एक वृहद जनसम्पर्क अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान मे
झाँसी जिले के अंतर्गत आने बाले बंगरा, पलरा,उल्दन, पठाकरका , सिजारा मगरबारा पचवारा पहुंचकर
लोगों से अनुराग शर्मा का समर्थन करने का आग्रह किया और उन्हें अपना वोट देने की अपील की गई।
*झाँसी से न्यूज़ नैशन 81 के लिए सतेंद्र सागर की रिपोर्ट*