खबर प्रकाशित होते ही दलालों में मची खलबली पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी : NN81

Notification

×

Iklan

खबर प्रकाशित होते ही दलालों में मची खलबली पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी : NN81

04/05/2024 | May 04, 2024 Last Updated 2024-05-04T05:30:50Z
    Share on

 खबर प्रकाशित होते ही दलालों में मची खलबली पत्रकार को दे डाली जान से मारने की धमकी 



पीड़ित पत्रकार की पत्नी ने थाना हाईवे पहुंचकर दोषियों के खिलाफ संगीन

धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है




  मथुरा में पीड़ित पत्रकार अमन मिश्रा अपने बच्चों के लालन-पालन के लिए रात्रि में प्राइवेट जॉब करता है और दिन में एक समाचार पत्र से खबरों को लिखकर  प्रकाशित भी करता है बीती रात को लगभग 11:40 पर पत्रकार की पत्नी का फोन आता है की जो मल्टी न्यूज़ पर खबर लगी है दलालों की उसमें न्यू लाइफ हॉस्पिटल के मालिक सचिन शर्मा के भाई का वीडियो प्रकाशित हो रहा है और न्यू लाइफ हॉस्पिटल के मालिक सचिन शर्मा की पत्नी सोनिया शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरे घर आकर मुझे डरा धमका रही हैं जान से मारने की धमकी भी दे रहे  हैं और साथ-साथ कह रहे हैं कि मैं अमन मिश्रा पत्रकार को पूरी तरह बर्बाद कर दूंगी और उल्टे सीधे आरोप लगाकर उसे फंसा दूंगी वह उनके साथ अन्य साथी ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी  दे डाली और ये भी कहने लगी मैं कल दोपहर 11:00 बजे तक जहर खा लूंगी अगर यह वीडियो डिलीट नहीं कराई गई पत्रकार की पत्नी के द्वारा कहा गया किया खबर मेरे पति अमन मिश्रा ने मल्टी न्यूज़ पर  प्रकाशित नहीं की है फिर भी फिर भी उन लोगों ने एक न मानी और गाली गलौज करते हुए धमकियां देते हुए यह भी कहा कि मथुरा जनपद में 1000 पत्रकार मेरे आगे पीछे घूमते हैं मैं जो चाहूंगी वह कभी भी कर सकती हूं तत्काल पीड़ित के द्वारा सरोहा पुलिस चौकी को जानकारी दी गई मदद के पुलिस पीड़ित के घर पहुंची ही थी तब तक वह लोग वहां से जा चुके थे  इस घटना से पत्रकार अमन मिश्रा की पत्नी एवं उनके बच्चे पूरी तरह भयभीत हो गए हैं लेकिन कहते हैं ना की सत्य को कोई हरा नहीं सकता पत्रकार अमन मिश्रा की पत्नी प्रियंका मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से थाना हाईवे पहुंचकर न्यू लाइफ हॉस्पिटल के मालिक एवं उनकी पत्नी और दो अज्ञात लोगों पर फिर दर्ज कराई है



आइए हम आपको बताते हैं कि किस खबर को लेकर दलाली करने वाले दलाल क्यों हुए आग बबूला,,,,



मथुरा के जिला चिकित्सालय से  मथुरा के प्राइवेट अस्पतालों में   धड़ल्ले से मरीजों मोटे कमीशन के लिए रेफर किया जा रहा हैं रात्रि के समय  जिला अस्पताल परिसर में जिंदगी और मौत का सौदा करने वाले दलालों ने अपना  अड्डा बना लिया है मोटे कमीशन के चलते मरीज के साथ वालों को गुमराह करके उनकी जबरन प्राइवेट अस्पतालों मे मरीजों की शिफ्टिंग कराई जाती है बातचीत करने पर जिला अस्पताल के सी एम एस ने अपने आप को इस मामले में बिल्कुल अनजान बताया    कुछ  लोग कहते मेरा देश बदल रहा है,जबकि सच ये है कि अभी सरकारी विभागों में पुराना  ढर्रा अभी भी चल रहा है। मथुरा महर्षि दयानंद जिला चिकित्सालय, जिसके  बारे में बड़े बड़े दावे  शासन और प्रशासन की तरफ से किए जाते है, सांसद  और विधायक निधि से अनुदान की बातें भी की जाती है, इसके अलावा राज्य और केंद्र की कई योजनाओं के धन  से इसके विकास के दावे किए जाते है, लेकिन सच क्या है हम आपको बताते है, करोड़ो रुपया व्यय होने के बाद भी यहां मरीज को उपचार नही मिल पाता है इसकी वजह स्टाफ और उपकरण की कमी मतलब इतना धन जाया हो रहा है,फिर भी मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट होना पड़ रहा है मरीज का खून बहता वा सीरियस अवस्था में देख मरीज के साथ वाले घबरा जाते हैं और सरकारी अस्पताल से उन्हें रेफर कर  प्राइवेट अस्पतालों में उन्हें बुरी तरह से लूट लिया जाता हैं 



गरीब असहाय लोगों को जिला अस्पताल में मिलने वाले उपचार की  सख्त जरूरत है वो उपलब्ध नही है  यही वजह है जिसके कारण मरीज को  रैफर होना  पड़ता है, ये उसकी मजबूरी भी है, बताते है कि उसकी  इसी मजबूरी का फायदा  दलाल  उठाते है, मथुरा के कई नामचीन नर्सिंग होम हॉस्पिटल   संचालकों के गुर्गे जिला अस्पताल पर   हमेशा मंडराते है,और वो अस्पताल के स्टाफ को सेट कर मरीजों  को अपनी निजी एंबुलेंस के जरिए अपने हॉस्पिटल में ले जाते है, जहां उनसे मोटी कमाई इलाज के नाम पर की जाती है,और फिर निजी हॉस्पिटल संचालक उसका लगभग पच्चीस से तीस प्रतिशत  हिस्सा दलालो और  जिला अस्पताल के स्टाफ पर खर्च करते है, ये सिलसिला लगातार जारी है, बताते है कि जिला चिकित्सालय में तैनात एक  ईमानदार चिकित्सक को दलालों ने पिछले दिनों हड़काया  भी था, क्योंकि मरीज की कंडीशन को देखते हुए चिकित्सक ने उसे  दलालों के साथ जाने की बजाय आगरा एस एन मेडिकल जाने की सलाह दी, जिससे  एक निजी अस्पताल का संचालक कुपित हो गया और उसने उक्त ईमानदार डॉक्टर को   हड़काया डाला, जिसकी लिखित शिकायत उस ईमानदार चिकित्सक ने पुलिस में भी की, लेकिन   दल्लाओ की गिरफत में फंसे हॉस्पिटल के अन्य कर्मचारियों ने चिकिसक पर दबाब डाल निजी हॉस्पिटल संचालक के फेवर में मामला रफा दफा  करवा डाला,मीडिया ने चिकित्सक से बात की तो उसने पूरी घटना बताई, लेकिन साथ ही नाम न उजागर करने  का अनुरोध किया, इसलिए उसका नाम न्यूज पेपर  खबर में प्रसारित नही कर रहा है वैसे उनके द्वारा दिया शिकायत पत्र इलाका  पुलिस के पास अभी भी मौजूद है, पत्रकारों ने जब इस मामले में सी एम एस मुकुंद बंसल से बात की तो पहले उन्होंने मामले से अनभिग्यता  जताई, लेकिन उन्हें जब हॉस्पिटल में जमे निजी हॉस्पिटलों के गुर्गों की मौजूदगी और जिला अस्पताल के स्टाफ संग हिल मिल कर  मीटिंग करने, निजी एंबुलेंस की मौजूदगी की वीडियो दिखाई, तो वह बोले  इन्हे मुझे दीजिए में कार्यवाही करूंगा, और उन्होंने इंस्पेक्टर कोतवाली मथुरा को फोन कर दलालों को भगाने के लिए भी कहा  लेकिन बाबजूद  इसके डिस्ट्रिक हॉस्पिटल में दलालों की सक्रियता निरंतर जारी है, हैरत इस बात की है  कि जिस तरह की बात सी एम एस मथुरा ने पत्रकारों से की वो बात सत्य था या वो  महज नाटक? ये  निर्णय आप पर छोड़ते है,  लेकिन दुख इस बात का है


सरकार किसी की भी हो चिकित्सा के नाम  पर डाका खुलेआम डाला जा रहा है, जिसे रोकने के लिए शायद अब किसी सख्त सरकार की नही बल्कि अवतार की जरूरत है सत्य घटना को प्रकाशित करने पर भी पत्रकार सुरक्षित नहीं है आखिर पत्रकारों की सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है