पोड़ी उपरोड़ा मे स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न गीतिविधियों से मतदाताओ जागरूक किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा मे स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न गीतिविधियों से मतदाताओ जागरूक किया गया : NN81

01/05/2024 | May 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T04:56:58Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा मे स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम अन्तर्गत विभिन्न गीतिविधियों से मतदाताओ जागरूक किया गया,



पोड़ी उपरोड़ा जनपद सीईओ खगेश कुमार निर्मलकर के उपस्थिति में एनआरएलएम कैडर, ग्रामीण क्षेत्र के आमजन, समस्त सचिव और जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के स्टॉफ के द्वारा  पोड़ी उपरोड़ा विकास खण्ड स्तरीय  मतदाता जनजागरूकता हेतु दीप प्रज्ज्वलित किया गया, हल्दी चावल घर घर जाकर मतदान हेतु जनसामान्य को सहयोग करने हेतू अपील किया गया और रंगोली, हाथो मे मेहंदी बना कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान किया जाने हेतु अपील कि गई।


मतदाताओं के लिए शपथ कहा कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।” कार्यक्रम के दौरान सभी आमजन, महिला समुह , सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका, मितानिनो का पूर्ण सहयोग मिला और शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प ली,