मंदसौर पुलिस
मन्दसौर पुलिस
मंदसौर पुलिस
प्रेस नोट
दिनांक:- 18.06.2024
• नारायणगढ पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट मे वर्ष 2020 से फरार ईनामी आरोपी को जिला गुना से गिरफ्तार किया गया।
• आरोपी थाना नारायणगढ के अपराध मे 100 किलो डोडाचूरा मे वर्ष 2020 से फरार था आरोपी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 5000 रुपये ईनाम की उद्दघोषणा की गई थी।
कार्य का विवरण:-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य मे आज दिनांक 18.06.2024 को श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सौलंकी, अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सौलंकी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नारायणगढ़ अनील रघुवंशी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम नारायणगढ द्वारा थाना हाजा के अपराध क्रमांक 213/20 धारा 8/15,25,29 एनडीपीएस एक्ट मे फरार आरोपी मनोज सिह पिता भगवान सिंह उर्फ भगवान दास मोर्य उम्र 38 साल निवासी पृथ्वीनगर हरीजन बस्ती सिरोल जिला ग्वालियर को जिला गुना से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से प्रकरण के संबंध मे पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी
मनोज सिह पिता भगवान सिंह उर्फ भगवान दास मोर्य उम्र 38 साल निवासी पृथ्वीनगर हरीजन बस्ती सिरोल जिला ग्वालियर
पुलिस टीमः-
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अनिल रघुवंशी, उनि भारत भाबर, आर 874 आनन्द मालवीय व आर चालक 689 हुकुम सिंह की सराहनिय भूमिका रही।