शाला प्रवेश उत्सबनैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
बच्चों को विशेष भोजन करा स्कूलों में मनाया प्रवेश उत्सव
नैनपुर - नैनपुर में आज शासकीय स्कूलों में शासन की मनसा अनुसार शासकीय स्कूलों में बच्चे शिक्षा ग्रहण करें। इसके लिए तरह तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।उसी अवसर में आज लगभग एक माह के स्कूल अवकाश के बाद आज से पुनः स्कूल खुल गए हैं।जहां स्कूलों में बच्चों को प्रथम दिन विशेष भोजबका आयोजन किया गया हे खीर के साथ।उसी अवसर में वार्ड नंबर दस में शासकीय प्राथमिक शाला शांति नगर वार्ड क्रमांक दस में नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी, बी आर सी विजेंद्र दुवेदी की उपस्थिति में शाला शिक्षको के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के उपरांत नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी ,पार्षद सुनील विश्वकर्मा और बी आर सी विजेंद्र दुवेदी का तिलक लगा कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया ।तत्पश्चात बच्चों को तिलक लगा कर विशेष भोजन कराया गया।इस अवसर में
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी पार्षद सुनील विश्वकर्मा ,विजेंद्र दुवेदी बी आर सी,जन शिक्षक श्री दीपक देहले, श्री दिनेश झरिया शाला की शिक्षिका श्रीमती नविता निंबालकर ,श्रीमती ललिता नाग तोड़े, श्रीमती निकिता मरावी उपस्थित रहे।इसी अवसर में नगर के वार्ड क्रमांक दो के स्कूल में
स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत एकीकृत शाला कस्तूरबा कन्या प्राथमिक वा माधमिक शाला 'नैनपुर में आज कि पार्षद प्रदीप चौरसिया ,सुनील विश्वकर्मा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सदस्य कन्हैया चावला , आर जी. पटले, ए.आर. झारिया, संदीप झारिया, एस. एम. सी. अध्यक्ष श्रीमती आशा ब्रमहे , उपाध्यक्ष ज्ञानवती पटेल एवं सदस्य, अभिभावकगण, शाला प्रधानाध्यापक श्री विनोद कुमार चौरसिया, समस्त शिक्षक एवं समस्त छात्राएँ उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत पश्चात् सरस्वती पूजन, नवीन प्रवेशित छात्राओं का -तिलक वंदन एवं पुस्तक वितरण किया गया। समस्त लात्राओं का स्वागत, रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा पेन: पेंसिल न्यऔर चॉकलेट (हॉकी) वितरण किया गया। अंत शशांक कान्हा जी द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया। अंत में स्वसहायता समूह द्वारा छात्राओं को स्वादिष्ट भोजन खीर पूरी, सब्जी, फल वितरित किया गया।
वाइट - नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी
2- बी आर सी विजेंद्र दुवेदी शिक्षा विभाग नैनपुर