पत्रकार आनंद अग्रवाल
जांच हेतु खाद्य पदार्थो के 6 नमूने लिए गए
नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर एवं प्राप्त शिकायतों के आधार पर बुधवार 26 जून को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश दियावार एवं जितेंद्र सिंह राणा की टीम ने मनोहर श्री रेस्टोरेंट एवं वल्लभ भोग रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम को संदेह होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों के 06 नमूने जांच हेतु लिए गए है। मनोहर श्री रेस्टोरेंट की जांच कर 04 नमूने समोसा, नमकीन, फ्लेवर्ड मिल्क 02 तथा वल्लभ भोग होटल में निरीक्षण उपरांत पनीर एवं बेसन के नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।