NEWS NATION 81.
संवाददाता गजेंद्र पटेल.
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया.
स्लग - 7 वीं बार बने मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का प्रथम आगमन अंजनिया में
एंकर - अंजनिया / मंडला / 13 जून को जिले के मवई विकासखंड पर अल्प प्रवास पऱ रहे मंडला सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का देर रात लौटनें के दौरान उनका आगमन अंजनिया हुआ l इस दौरान मंडल के कार्यकर्ताओं ने एन एच 30 अंजनिया के नजदीक बड़ा देव मंदिर बायपास पर श्री कुलस्ते का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया l तत्पश्चात वहां से आरंभ हुई वाहन रैली नगर का भ्रमण करते बस स्टैंड पहुंची l जहां भारी संख्या पर पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थेl
*सांसद श्री कुलस्ते को करवाया मिष्ठान से तुलादान..*
इस दौरान रैली बस स्टैंड अंजनिया पहुंची जहां परिसर पर सांसद का मिष्ठान से तुलादान किया गया l इसके पश्चात वाहन रैली गायत्री मंदिर परिसर को प्रस्थान की जहाँ रैली का समापन होकर मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ता मिलन एवं आभार सभा संपन्न हुई।
*यह रहे कार्यक्रम पर उपस्थित*..
इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम , जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी अखिल सिहारे ,मंडल अध्यक्ष नीरज पटैल ,जनपद सदस्य महेंद्र पटेल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता गण, बूथ अध्यक्ष, एवं मंडल कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहेl