जान लेवा सड़क, NH130 निर्माण मे बरती गई लापरवाही, जगह जगह सडके डेमेज : NN81

Notification

×

Iklan

जान लेवा सड़क, NH130 निर्माण मे बरती गई लापरवाही, जगह जगह सडके डेमेज : NN81

03/06/2024 | June 03, 2024 Last Updated 2024-06-02T18:35:26Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- जान लेवा सड़क, NH130 निर्माण मे बरती गई लापरवाही, जगह जगह सडके डेमेज, पोड़ी चीरबंगला पास सड़क डेमेज से पानी जाम, हादसे को बुलावा, प्रशासन कि अनदेखी।



कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे 130 मार्ग के निर्माण मे जमकर लापरवाही बरती गई,  सड़को मे दरारे के साथ साथ सड़क डेमेज भी होने लगे हैं इस कारण हादसे भी बढ़ रहे हैं कही बाईक सवार दरार सड़क पर गिरकर अपनी जान गवा रहे तो कही डेमेज सड़क पर छोटे वाहन अनियंत्रित होकर ठोकर खा रहे, इतने हादसे होने के बावजूद सड़क सुधार ना होना बहुत बडी विडंबना है।



नेशनल हाइवे 130 मे पोड़ी उपरोड़ा के चीरबंगला पास ढलान पर सड़क इस कदर डेमेज हुए हैं मानो इसे दुर्घटना के लिए ही बनाये गए हो, बरपाली से लेकर पोड़ी उपरोड़ा काफी हाउस तक कि सडके जानलेवा साबित हो रहीं हैं वाहन चालक कही खाई मे न गिरे इसलिए वजह से सड़क के किनारे दीवारे बनाई गई है, लेकिन यही दीवारे जान भी ले रहि हैं, बरपाली से पोड़ी काफ़ी हॉउस तक लगभग डेढ़ किलोमीटर कि यह सड़क काफ़ी खतरनाक है, हल्की सी बारिस मे भी यहां पे पानी जाम हो जा रहा है जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाने मे काफ़ी दिक्क़ते हो रहि हैं, जबकि अभी पूरी बरसात बची हुई है तब कि स्थिति क्या होंगी आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं, यहां पे सड़क डेमेज से गड्ढे हो चुके हैं जिस कारण पानी जमा होने लगता है, वही चिरबंगला के पास दर्जनों हादसे हो चुके हैं, बीते दिनों ही पोड़ी निवासी अभिशेक लहरे हादसे का शिकार होते होते बचा, अभिषेक ने बताया कि इसलिए जगह पे पानी जाम हो जाता है इससे बडी वाहने ढलान पर तेज गति से छोटी वाहनो पर छीटा मारते हुए निकलती है, वही इसलिए घटना मे बाल बाल बचे अभिषेक ने बताया कि उसकि कार डेमेज सड़क व पानी जमा हो जाने से वाहन अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे मे बनी दिवार से जा टकराई. ऐसे हादसे पहली बार नहीं है बल्कि दर्जनों कि संख्या मे यहां पे दुर्घटना हो चुके है, फिर भी प्रसासन इसलिए सड़क सुधार को लेकर सक्रिय नहीं।