गौवंश हत्या के खिलाफ नगर के मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन : NN81

Notification

×

Iklan

गौवंश हत्या के खिलाफ नगर के मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन : NN81

22/06/2024 | June 22, 2024 Last Updated 2024-06-22T11:04:22Z
    Share on

 लोकेशन - नैनपुर

संवाददाता - सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203

22/06/24



*गौवंश हत्या के  खिलाफ नगर के मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन*



*इस जघन्य मामले के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की*


विगत दिवस सिवनी जिले के धनौरा और धूमा थाना क्षेत्र अंतर्गत आधा सैकड़ा से अधिक गौवंश की निर्मम हत्या के खिलाफ  आज 22 जून को नैनपुर नगर पूर्णतः बंद रहा। इस घिनौने,अमानवीय आपराधिक कृत्य के खिलाफ सभी वर्ग और समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है जिसमे विरोध दर्ज कराते हुए बंद  को पूर्ण समर्थन दिया ।


वही नैनपुर नगर के मुस्लिम समाज के द्वारा थाना पहुंचकर थाना प्रभारी नैनपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर इस  मामले के दोषियों को तत्काल चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग शासन-प्रशासन से की है इस तरह की घटना एक जघन्य अपराध है जिसकी मुस्लिम समाज कड़े शब्दो मे मजम्मत करता है और नगर वासियों से शांति और अमन क़ायम  रखने की अपील करता है।


बाइट - मोहम्मद करिम रजा मौलाना जमा मस्जिद 

बाइट - वहाव अली

बाइट - बलदेव सिंह मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर