जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न : NN81

19/06/2024 | June 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T07:52:26Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 18.06.2024*



          

जिला गंगा समिति की बैठक संपन्न


 ********************* 

उपायुक्त- सह- अध्यक्ष, जिला गंगा समिति  हेमंत सती के अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक की गई। 


जिनमे नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत विकासशील बिंदुओं पर विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 


घाट किनारे खराब पड़े सोलर लाइट व बैटरी की व्यवस्था, घाट किनारे दुकान का निर्माण की अधतन, घाट निर्माण का प्रस्ताव भेजने अधतन, गंगा ग्राम से संबंधित कार्य , डस्टबिन वितरण एवं स्पष्ट पूजन सामग्री से संबंधित की अधतन स्थिति से संबंधित, गंगा आरती से जान सहभागिता एवं जागरूकता बढ़ाने के कार्य की अधतन, पतंजलि संस्था के साप्ताहिक गंगा घाट पर योग करने की अधतर, गंगा आरती एवं योग्य कार्यक्रमों की अधतन स्थिति, एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान निर्माण हेतु स्पष्ट प्रतिवेदन की अधतन स्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



निर्देशित करते हुए कहा गया कि सभी घाटों पर मूलभूत सुविधाएं होनी बहुत ही आवश्यक है। मूलभूत सुविधाओं  महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, बैठने की व्यवस्था , पूजा के लिए उच्च स्थान होना अनिवार्य है एवं इनका प्राक्कलन तैयार कर 22 जून तक समर्पित करने को निर्देशित किया गया।


कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा गया कि जिला के गंगा किनारे बसे  किसानों को जैविक खेती बढ़ावा एवं कराई जाए।



मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार तिवारी, सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार , जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, सहकारिता पदाधिकारी रामकुमार प्रसाद, योजना पदाधिकारी अनूप कुमार उपस्थित रहे।