धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा अंतराज्यीय आदतन सम्पत्ति संबंधी ईनामी दर्जनो बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली: NN81

Notification

×

Iklan

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा अंतराज्यीय आदतन सम्पत्ति संबंधी ईनामी दर्जनो बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली: NN81

07/06/2024 | June 07, 2024 Last Updated 2024-06-06T19:03:25Z
    Share on

 धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा अंतराज्यीय आदतन सम्पत्ति संबंधी ईनामी दर्जनो बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता मिली। थाना टांडा, थाना बाग व थाना गंधवानी की कार्यवाही। दर्जनभर बदमाशो से कुल 6,11,000/- रुपये का मश्रुका जप्त किया।




धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया 




गंधवानी  गिऱफ्तार आरोपियो पर पुलिस अधीक्षक धार द्वारा जिले के विभिन्न थानो के अपराधो में गिरफ्तारी पर कुल 20,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित किया था। 

गिरफ्तार आरोपियो में से 02 आरोपियो का माननीय न्यायालय द्वारा 04 स्थाई वारंट जारी किये गए थे। 

 पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, थाना मनावर, सरदारपुर अंतर्गत राहगीरो के साथ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए उपरोक्त क्षेत्रो में ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टल लागू किया गया जिसके अंतर्गत उक्त क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सक्रिय आदतन सम्पत्ति संबंधी बदमाशो पर विशेष निगरानी रखने एवं उनकी धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी. महोदय, थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

 






    

        आज दिनांक 06.06.2024 को थाना प्रभारी टांडा उप निरीक्षक गुलाब भयडिया को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टांडा बाग रोड़ जेतगढ़ घाट में चार से पांच लोग रोड किनारे घाटी में छिपकर राहगीरो के वाहनो पर पत्थर चलाकर उन्हे रोककर उनका सामान रुपया पैसा लूटने की योजना बना रहे है। 

        थाना प्रभारी टांडा उप निरीक्षक गुलाब भयडिया द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान टांडा बाग रोड़ जेतगढ़ घाट पर पहुँचकर घेराबंदी कर 03 बदमाशो को गिरते पड़ते पकड़ा गया, तभी 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में मौके से सफल रहे। 


गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1. प्रकाश उर्फ फक्का पिता नजरु जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम गेट्टा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.) 

2 भारत उर्फ भाया पिता खुमानसिंह उर्फ खुमसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.)

3 राजु पिता सुरसिंह जाति भील उम्र 24 साल निवासी खेडली हनुमान थाना टांडा  जिला धार (म.प्र.)


      गिरफ्तार किए गए 03 आरोपियो में आरोपी प्रकाश के कब्जे से 01 लोहे का धारदार फलिया, आरोपी भारत के कब्जे से 01 गोफन व 12 बोर का 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस व आरोपी राजू के कब्जे से 01 बास का लठ, 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1,00,000/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना टांडा में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जप्त मश्रुका का विवरण

03 आरोपियो के पास से 01 लोहे का धारदार फलिया, 01 गोफन, 12 बोर क 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस,  01 लठ, 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1,00,000/- रुपये

आरोपी भारत अजनार का अपराधिक रिकार्ड

क्र. जिला थाना अप.क्रमांक धारा रिवार्ड

1. धार नौगांव 157/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।

2. धार नौगांव 239/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।

3. धार नौगांव 390/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।

4 बासवाडा (राजस्थान) कुसारवाडी 29/2022 379 भादवि दिनांक 20.01.2023 को स्थाई वारंट जारी किया गया।  



आरोपी प्रकाश का अपराधिक रिकार्ड

क्र. जिला थाना अप.क्रमांक धारा

1. खरगोन बलवाड़ा 30/2021 394, 397, 398, 412, 120- बी भादवि

2. बड़वानी सेंधवा 494/2020 457, 380 भादवि

3. बड़वानी पानसेमल 292/2016 457, 380 भादवि


 

   

   

        इसी तारतम्य में कल दिनांक 05.06.2024 को रात्रि में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गंधवानी मंडी गरवाल रोड, बाउण्ड्रीवाल के पीछे कुछ अज्ञात बदमाश एकत्रित होकर तहसील कार्यालय के सामने राठौड के घर पर लूट योजना बना रहे है। 

        थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से एसडीओपी मनावर श्री अंकित सोनी (I.P.S) के मार्गदर्शन टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान गंधवानी मंडी गरवाल रोड, बाउण्ड्रीवाल के पीछे पहुँचकर बदमाशो की घेराबंदी की, जिसमें 04 आरोपियो को पुलिस ने पकड़ लिया, 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1. कैलाश पिता नवल सिंह वसुनिया जाति भील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम आमघाटा थाना गंधवानी जिला धार (म.प्र.) 

2 उमंग पिता कैलाश जाति भीलाला उम्र 22 साल निवासी ग्राम कनेरी थाना बाग जिला धार (म.प्र.)

3 विजय पिता पारस चौहान उम्र 24 साल निवासी ग्राम पुरा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.)

4. भारत पिता शुभान अखाड़े उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जामली पीथनपुर थाना गंधवाली जिला धार


आरोपी उमंग का अपराधिक रिकार्ड

क्र थाना अप. क्रमांक धारा रिवार्ड/वारंट

1. बाग 1059/2022 379 भादवि दिनांक 27.03.2023 को को स्थाई वारंट जारी किया गया। 

2. नौगांव 21/2024 365, 366,368, 120-बी, 342, 506 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी उमंग की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये ईनाम की उद्घोषणा की गई थी, तथा माननीय न्यायालय धार द्वारा आरोपी का दिनांक 01.04.2024 को फरार आरोपी का स्थाई वारंट भी जारी किया गया था। 

3. बाग 181/2024 294, 323, 506, 34 भादवि आरोपी उमंग उक्त घटना में घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है। 


      गिरफ्तार किए गए 04 आरोपियो में आरोपी कैलाश के पास से 01 लोहे का सब्बल, आरोपी उमंग के पास से 01 12 बोर का देशी कट्टा, मय 02 जिंदा कारतूस, आरोपी विजय के पास 01 धारदार फलिया व आरोपी भारत के पास से 01 लठ व मौके से 02 मोटरसायकल कुल मश्रुका कीमती 1,50,000/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना गंधवानी में अपराध क्रमांक 237/24 धारा 399, 402 भादवि व 25, 27, 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


जप्त मश्रुका का विवरण

04 आरोपियो के पास से 01 लोहे की सब्बल, 12 बोर का 01 देशी कट्टा मय 02 जिंदा कारतूस, 01 धारदार फालिया, 01 लठ व घटना स्थल से 02 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1,50,000/- रुपये


 

         


      इसी तारतम्य में कल दिनांक 05.06.2024 की रात्रि में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पाडलिया में यात्री प्रतिक्षालय के पीछे झाङियो में कुछ अज्ञात बदमाशो के द्वारा पाडलिया में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर रुपये व शराब लुटकर भाग जाने की योजना बना रहे है। 

         थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बाग के नेतृत्व में 02 टीमो का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचकर बदमाशो की आवाज सुनी, जो पाडलिया स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर लुट डकैती कर नगदी रुपये व शराब लूटने की योजना बना रहे थे। जिस पर बदमाशो को पुलिस टीम द्वारा दोनो तरफ से घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश पैदल-पैदल भागने लगे जिनमे से 03 बदमाशो को पकड़ा गया, तभी 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1. समीर पिता रणसिंह अनारे जाति भील उम्र 22 साल निवासी अखाडा धनबयडी  थाना बाग जिला धार (म.प्र.) 

2 राजु पिता भिकु मेहडा जाति भील उम्र 24 साल निवासी अखाडा धनबयडी  थाना बाग जिला धार (म.प्र.)

3 बहादुर उर्फ मेन्डिया पिता रणसिंह अनारे जाति भील उम्र 21 साल निवासी अखाडा धनबयडी थाना बाग जिला धार (म.प्र.)


      गिरफ्तार किए गए 03 आरोपियो के पास से 02 धारदार फालिये, 01 लठ व घटना स्थल से 02 साईन मोटर सायकल, 01 पल्सर मोटर सायकल, 01 R15 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 3,61,000/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना बाग में अपराध क्रमांक 243/24 धारा 399, 402 भादवि व 25(2) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

जप्त मश्रुका का विवरण

03 आरोपियो के पास से 02 धारदार फालिये, 01 लठ व घटना स्थल से 02 साईन मोटर सायकल, 01 पल्सर मोटर सायकल, 01 R15 मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 3,61,000/- रुपये


    सराहनीय कार्य थाना टांडा टीम:-    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टांडा उप निरीक्षक गुलाब भयडिया, सउनि रामसिंह हटीला, आर. मनीष पाल, आर. नीरज कुमार जाट, आर. आकाश जाट, आर. राहुल सिंह चौहान, आर. सउनि कमलेश राठौङिया, प्र.आर. 830 भावसिह रावत, कार्यवाहक प्रआर. 851 थावरसिह निंगवाल, आर. 567 लालसिह, आर. 1145 राजु, आर. 199 दुर्गेश, आर. 389 गजरात, आर. 891 शहादर का विशेष योगदान रहा है। 

      सराहनीय कार्य थाना गंधवानी टीम:-    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गंधवानी निरीक्षक कैलाश बारिया, उनि विजय कुमार मिश्रा, प्रआर. दिनेश, प्रआर. कालुसिंह, प्रआर. गुलाबसिंह, आर. विक्रम, आर. शोभाराम का विशेष योगदान रहा है। 

         सराहनीय कार्य थाना बाग टीम:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाग निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि राजेश चौहान, सउनि कमलेश राठौङिया, प्र.आर. 830 भावसिह रावत, कार्यवाहक प्रआर. 851 थावरसिह निंगवाल, आर. 567 लालसिह, आर. 1145 राजु, आर. 199 दुर्गेश, आर. 389 गजरात, आर. 891 शहादर का विशेष योगदान रहा है। 

    पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा तीनो पुलिस टीमो को नगद ईनाम देने की उद्घोषणा की है।