साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 22.06.2024*
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा एवं अपर समाहर्ता राज महेश्वरम द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चार राज्यों में हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखण्ड, जम्मू एंड कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के मध्येनजर फोटो मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में 25.06.2024 से 24.07.2024 तक बीएलओ द्वारा घर घर जाकर सत्यापन किया जाएगा यथा छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण, ईपीक का सत्यापन, ब्लैक एंड व्हाइट इमेज वाले पहचान करना आदि कार्य सर्वेक्षण का सूचीबद्ध करते हुए फार्म का इंद्राज मोबाइल ऐप से किया जाना है। घर-घर सत्यापन कार्य के दौरान दिनांक 01.07. 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता को मतदाता सूची में सम्मिलित करना एब्सेंट, शिफ्टेड एंड डेथ मतदाताओं का फॉर्म -7 भरना आदि कार्य किया जाना है।
1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्र एवं कुछ ऐसे मतदान केंद्र हैं जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर अवस्थित है , वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर मतदान केन्द्रो का Rationalization यथा एक भवन में दो मतदान केंद्र अवस्थित है और दूसरे मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1400 से कम है तो उसमें समाहित किया जा सकेगा। मतदान केंद्र भवन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है अथवा भवन जर्जर हो गया है तो उसके लिए सुविधायुक्त स्थल का चयन कर स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव तैयार करना है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में विसंगतियों यथा ब्लैक एंड व्हाइट इमेज, स्पेलिंग मिस्टेक संबंधी का नाम गलत होना, पुरुष मतदाता के फोटो की जगह महिला का फोटो अथवा महिला के जगह पुरुष का फोटो होना ,एक ही परिवार का अलग-अलग जगह नाम होना इत्यादि को दूर करने के लिए बीएलओ द्वारा फॉर्म 8 शुद्ध- शुद्ध भरवा कर उनसे हस्ताक्षर लेते हुए बीएलओ ऐप द्वारा अपलोड किया जाना है।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में व्याप्त ब्लैक एंड व्हाइट इमेज को बीएलओ द्वारा चिन्हित कर मतदाताओं से कलर फोटोग्राफ प्राप्त कर बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाना है।
इन सभी कायोॅ को 25.06.2024 से 24.07.2024 तक पूर्ण किया जाना है ।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची विषय संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम निम्न रूपेण निर्धारित है।
एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन -25.07.2024
दावा /आपत्ति दाखिल करने की अवधि- 25.07.2024 से 09.08.2024 तक
विशेष अभियान दिवस- 27.07.2024, 28.07.2024, 03.08.2024, 04.08.2024
दावा/ आपत्ति का निराकरण मतदाता सूची का सत्यापोरान्त डेटाबेस अधतन कर आयोग से अनुमति प्राप्त करना -19.08.2024
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन' 20.08.2024 है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं मीडिया कर्मी उपस्थित थे।