साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
*दिनांक- 06.06.2024*
साइकिल वितरण संबंधी बैठक का आयोजन
*********************
जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद के अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 'उन्नति का पहिया निःशुल्क साईकिल वितरण योजना अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों के अष्ट्म वर्ग में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का साइकिल वितरण को लेकर बैठक आहूत की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में साहेबगंज जिला के सभी सरकारी विद्यालयों के अष्ट्म वर्ग में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ीं जाति के छात्र/छात्राओं को 'उन्नति का पहिया निःशुल्क साईकिल वितरण योजना हेतु प्रखंड स्तरीय साईकिल वितरण किया जाना है।
बैठक में बताया गया कि जिला में कुल अष्ट्म वर्ग में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या 19574 है जिनमे छात्र की संख्या 9380 छात्राओं की संख्या 10167 को निशुल्क साइकिल वितरण किया जाना है, जिनमें अभी तक जिला में 2920 साइकिल वितरण हेतु आ चुकी है जिनमें 9 प्रखंड में से वर्तमान मे 4 प्रखंड में किया जाना है। बरहरवा 920 साइकिल वितरण किए जाएंगे वहीं साहेबगंज में कुल 400 राजमहल में कुल 600 एंव उधवा में कुल 1000 वितरण किया जाना है वितरण शीघ्र ही व्यवस्थित ढंग से किया जाना है।
मौके पर सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।