जिला पंचायत सीईओ श्री टैगोर ने ग्रामीण पुस्तकालय संचालन एवं स्कूल चले हम अभियान की तैयारी का निरीक्षण किया
-----
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर ने आज विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामीण पुस्तकालय संचालन एवं स्कूल चले हम अभियान की तैयारी का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम झोकर में प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला एवं उमावि का आकस्मिक निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम बेरछा, रंथभंवर,पाडली आदि का भ्रमण कर ग्रामीण पुस्तकालय संचालन एवं स्कूल चले हम अभियान की तैयारी का निरीक्षण किया। ग्राम पाडली में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्रामीणों द्वारा की जा रही गंगा आरती में भी सीईओ श्री टैगोर शामिल हुए।
इस अवसर पर डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, ग्राम के सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आगॅनवाडी सुपरवाइजर, सहायिका, शिक्षक, बीईओ, बीआरसी एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़