जिला संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य कैमरामैन सौरभ जैन . लोकेशन, गंजबासौदा।
जिला विदिशा (म.प्र.)
दिनांक 28/6/2024
भोपाल जाकर माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान कृषि किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री, से मुलाकात कर के नगर के विकास के लिए नगर पालिका अध्यक्ष शशि अनिल यादव
विषय :-प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आने वाली किस अभी तक नहीं डाली है नगर में वार्ड का सौंदर्य करण एवं परिसीमन प्रकरण जो काफी सालों से अटका पड़ा हुआ है उसे विषय मंत्री जी ने उन्होंने तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए
महोदय उपरोक्त विषयांतर्गत अनुरोध है कि, नगर पालिका परिषद गंजबासौदा के क्षेत्रांतर्गत अमत 2.0 योजनांतर्गत पारासरी गहरीकरण एवं सौदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है चूकि वर्तमान में कार्य हेतु जो राशि स्वीकृत है उसमें पलोड पेट्रोल पंप से शीतला माता मंदिर तक ही स्वीकृत है।
चूंकि पारासरी का गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण का शेष कार्य नगरीय सीमा में अत्यंत आवश्यक है जिस पर अनुमानित व्यय 5.00 करोड़ होना संभावित है। उक्त कार्य निकाय द्वारा स्वयं के मद से किया जाना संभव नहीं है। अतः उक्त कार्य हेतु अनुदान 5.00 करोड़ स्वीकृत कराने की कृपा करें।