आंगनवाड़ी केंद्रों पर सामुदायिक आधारित गतिविधियों का आयोजन
-----
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चैहान के मार्गदर्शन में गत दिवस जिले की आंगनवाड़ी केंद्रों पर मंगलदिवस के उपलक्ष्य में समुदाय आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया।
पोषण 2.0 अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओ को गुणवत्ता प्रदान करने पोषण विषय को जन आंदोलन का स्वरुप देने के उद्देश्य से माह के प्रथम मंगलवार को पोषण में पुरुषों की भागीदारी विषय पर चर्चा का आयोजन किया। इसी तारतम्य में मक्सी पर्यवेक्षक श्रीमती मधुबाला परमार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रो पर पोषण गतिविधियों का आयोजन किया। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती ममता परमार के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्रो पर महिलाओ से पोषण संवाद किया एवं ग्राम भीलखेड़ी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा संचालित इसीसीई गतिविधि का अवलोकन किया एवं वजन अभियान के दौरान चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को पर्यवेक्षक श्रीमती अमिता माथुर के द्वारा हीरपुरटेका से बच्चा पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाया गया। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती आशा जांगड़े के मार्गदर्शन में चौमा सेक्टर से बच्चे एनआरसी में भर्ती करवाए गए।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़