कावड़ यात्रा को लेकर पंकज जोशी द्वारा भोले डोंगरी पर बैठक का आयोजन
आज भोले डोंगरी कांवड़ यात्रा समिति की बैठक मनकामेश्वर महादेव मंदिर भोले डोंगरी अलीसरिया मे संपन्न हुई भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी के संरक्षण में लगातार 12 वर्षो से श्रावण मास के त्रतीय सोमवार को माता पार्वती नदी के पुल कोलवा से मनकामेश्वर महादेव मंदिर भोला डोंगरी(अलीसरिया )तक निकाली जाने वाली कांवड यात्रा आयोजन संबंधित बैठक संपन्न हुई बैठक में आस पास के सभी लगभग २५ से ३० गांवो के शिव भक्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया की इस वर्ष भी श्रावण मास के त्रतीय सोमवार दिनांक 05 अगस्त 2024 को कांवड यात्रा निकाली जाएगी प्रत्येक गांव से चार पांच या इससे अधिक कार्यकर्ताओ को समिती में जोड़ा जाएगा वह स्वयं की जिम्मेदारी से अपने अपने गांव से कावड़ यात्री को लेकर आएंगे कांवड यात्री अपनी कांवड स्वयं बनाकर लेकर आएंगे अच्छी कांवड बनाकर लाने वाले को समिती की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़