साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक 27/07/2024
*लाखो का घर फिर भी मिला अबूवा आवास*
*लाभुक पर जनसेवक मेहरबान*
मंडरो प्रखंड अंतर्गत खेरवा पंचायत में स्तिथ मोतिलक्ष्मी गांव में अबुवा आवास योजना में बहुत बड़ी धांधली सामने आ रही है।बताते चले की मोतिलक्ष्मी गांव की रहने वाली बिजली देवी पति मोतीलाल राय और उसकी बहू अनिता देवी पति सुक्रा राय दोनो सास बहू का नाम अबुवा आवास योजना की सूची में दर्ज था।वहीं आसपास के ग्रामीणों का कहना है की उनका खुद का पहले से एक बड़ा पक्का मकान बना हुआ है,लगभग उसके घर में छः कमरा बना हुआ है अर्थात लगभग चार पांच लाख के आसपास का खुद का घर है।फिर भी उन दोनो सास बहू के नाम पर जनसेवक की मिली भगत से अबुवा आवास की स्वीकृति दी गई है।साथ ही साथ उनके खाते में दो किस्त का पैसा भी आ चुका है।जबकि पंचायत में दर्जनों ऐसे घर मिलेंगे जिन्हे रहने के लिए बेबस होना पड़ रहा है।बरसात की कुछ बूंदे उनका पूरा घर बर्बाद करने के लिए काफी है।लेकिन उनके नाम से आवास का आता पता नहीं है।बताते चले की झारखंड सरकार गरीबों के लिए अबुवा आवास योजना लाई है ताकि झोपड़ी में रहने वाले सभी लाचार गरीब बेबस लोगो को घर मिले।लेकिन यहां जिसका पहले से बड़ा बड़ा घर है उनको ही यह सुविधा मिल रही है।जबकि दर्जनों लोग घर के लिए बेबस है।और झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। लेकिन यहां जनवेसक की मेहरबानी से लाखो रुपए के सरकारी योजनाओं की हेरा फेरी किया जा रहा है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जनसेवक द्वारा लाभूको को कहीं न कहीं गांधीजी का पत्ता लेकर इस तरह को धांधली की जा रही है।
किया कहते हैं जनसेवक निराकार मिश्र:– इस मामले को लेकर जनसेवक निराकार मिश्र के द्वारा व्हास्टसप के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा की लाभुक द्वारा कहा गया की यह घर मेरे बेटी दामाद का है।इसलिए उनके नाम पर आवास की स्वीकृति कराई गई।
किया कहते हैं मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव:–
मंडरो बीडीओ को इस मामले पर पूछे जाने से उन्होंने कहा की मामले की जांच कराई जायेगी और सही पाए जाने पर जनसेवक पर करवाई की जाएगी।और आवास का पैसा की रिकवरी की जाएगी।।
अब देखना होगा की मंडरो बीडीओ द्वारा इस मामले पर जांच कर किया करवाई की जाती हैं।यह देखना दिलचाप्स बात होगी।।