लेपरा संकुल मे शासन के निर्देशानुसार शिक्षक और पालक के सामूहिक प्रयास से बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन, 12 बिन्दुओ पर कि गई विषेस चर्चा : NN81

Notification

×

Iklan

लेपरा संकुल मे शासन के निर्देशानुसार शिक्षक और पालक के सामूहिक प्रयास से बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन, 12 बिन्दुओ पर कि गई विषेस चर्चा : NN81

08/08/2024 | August 08, 2024 Last Updated 2024-08-08T04:54:11Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- लेपरा संकुल मे शासन के निर्देशानुसार शिक्षक और पालक के सामूहिक प्रयास से बच्चो के बेहतर भविष्य के लिए पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन, 12 बिन्दुओ पर कि गई विषेस चर्चा। 



 6 अगस्त 2024 को मा शा लेपरा संकुल लेपरा में आयोजित किया गया , बैठक श्री पी एस कंवर नोडल प्राचार्य गुरसिया,जिला स्तर से निरीक्षण प्रभारी के रूप में  नियुक्त राकेश कुमार व्याख्याता हाई स्कूल लमना  ,पीलासाव साहू सी ए सी लेपरा की उपस्थिति में हुवा,  बैठक में शासन द्वारा उल्लेखित 12 बिंदुओ   जिसमे मेरा कोना,छात्र दिनचर्या,बच्चे ने आज क्या सीखा,बच्चा बोलेगा बेझिझक,बच्चो की प्रगति परीक्षा पे चर्चा,पुस्तक की उपलब्धता,बस्ता रहित शनिवार,नेवता भोजन,जाति निवास प्रमाण पत्र,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा ,डिजिटल प्लेटफॉर्म  (जादुई पिटारा दीक्षा एप),जैसे विषयों पर चर्चा किया गया, बैठक में पालको की उपस्थिति सराहनीय रहा,इस तरह के बैठक का पालको ने स्वागत किया ! 



  बैठक में मा शा लेपरा के प्रधान पाठक पी एन केरकेट्टा, श्री रणजीत सिंह पाल,मा शा बाँधापारा के प्रधान पाठिका श्री मति ममता सिंह कंवर,श्री मति कंचन भगत,धन सिंह कंवर,प्रा शा  से जे आर सिदार,यशवंत सिंह जुलाहा,शिवपुरारी कश्यप, श्री मति माधुरी सिंह तंवर,श्री मति यामिनी दुबे शामिल थे ।