अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर ने किया क्षेत्र का भ्रमण 4 को नोटिस जारी : NN81

Notification

×

Iklan

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर ने किया क्षेत्र का भ्रमण 4 को नोटिस जारी : NN81

25/08/2024 | अगस्त 25, 2024 Last Updated 2024-08-25T08:02:16Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर ने किया क्षेत्र का भ्रमण 4 को नोटिस जारी



एंकर - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर सोनल सिडाम ने शुक्रवार को नैनपुर क्षेत्र जीवी का भ्रमण करते हुए राशन दुकान, प्राथमिक शाला पाठासिहोरा, आंगनवाड़ी केन्द्र पाठासिहोरा तथा आंगनवाड़ी केन्द्र घूरवाडा का निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत नैनपुर विनोद मरावी सहित संबंधित उपस्थति रहे।


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नैनपुर सोनल सिडाम ने


आंगनवाड़ी केन्द्र पाठासिहोरा के निरीक्षण के दौरान


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति पर नोटिस जारी किया।


इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्र घूरवाड़ा का निरीक्षण किया।


उन्होंने केन्द्र में टीकाकरण का कार्य नहीं होने पर आशा


कार्यकर्ता एवं सीएसओ को नोटिस जारी किया। अनुविभागीय


अधिकारी राजस्व नैनपुर ने पोषण आहार, दवा वितरण आदि


के संबंध में भी जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।


राशन दुकान चिचौली के निरीक्षण के दौरान उन्होंने


हितग्राहियों से चर्चा करते हुए शत प्रतिशत राशन वितरण


करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने प्राथमिक शाला पाठासिहोरा


के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक गतिविधियों


से संबंधित बात की तथा अध्यापक अनुपस्थित होने पर कारण


बताओ नोटिस जारी किया।