छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- घुमानीडांडा के कच्ची सड़क से ग्रामीण परेशान, रेलवे विभाग के ठेकेदारों कि भारी लापरवाही, कीचड़ से आये दिन फिसल रहे वाहन, सड़क के गड्ढों मे मुरुम कि राह ताक रहे ग्रामीण।
पोड़ी विकास खंड के गुरसिया जटगा मार्ग मे चल रहे रेलवे के कार्य मे भारी लापरवाही बर्ती जा रहि, विभाग ने जिन ठेकेदारों को कार्य कि जिम्मेदारी दी है उन्हें ठीक तरह से निर्वहन नहीं किया जा रहा, बरसात से पूर्व कच्ची सड़को पर मुरुम जैसे व्यवस्थायें नहीं कि गई जिसका खामियाजा आज भारी बरसात मे कीचड के साथ भुगत रहे हैं, मार्ग मे स्थित घुमानीडांड के आस पास ऐसे कई जगह छतिग्रस्त कच्ची सडके हैं जिसमे भारी कीचड समाया हुआ है और आये दिन वाहने उसमे फिसल रहे हैं कई बाईक सवार तो निचे गिर भी जा रहे लेकिन फिर भी रेलवे ठेकेदार इसकी चिंता करने के बजाये रेलवे को इसका दोसी ठहरा रहे हैं, धीमी गति के साथ कार्य कि शिकायते तो जारी ही है वही अब आवागमन के लिए सड़क को लेकर व्यवस्था भी नहीं कि जा रहि, जगह जगह पानी जाम होते जा रहे हैं मगर सड़क पर हुए गड्ढों पे मुरुम नहीं डाली जा रहि, वही क्षेत्र के ग्रामीण इस सड़क के अवगमन से परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिन जिन जगहों पर गड्ढे हैं जिनमे भारी मात्रा मे पानी भरा है और कीचड हैं उन जगहों पर मुरुम डाली जाए तो कुछ हद तक आवागमन मे परेशानी नहीं होंगी।