शा. प्रा. विद्यालय डूंगरपुर में शिक्षक की मनमानी जारी, समय पर नहीं खुलता स्कूल जल्दी कर देते है छुट्टी
रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी,
डूंगरपुर में पदस्थ शिक्षक करने लगे गुंडागर्दी,
कवरेज करने गए पत्रकार से अभ्राता करते हुए दी धमकीया।
राजगढ़। राजगढ़ जिले के विकासखंड राजगढ़ अंतर्गत जनशिक्षा केंद्र चाटूखेड़ा के शा. प्रा. विद्यालय डूंगरपुर मैं समय से स्कूल न खुलने और जल्द ही बंद हो जाने की खबर आए दिन आती रही है और यहां पर शिक्षक का जब मन होता है तब विद्यालय खुल जाता है और जब मन होता है तब छुट्टी हो जाती है लगातार क्षेत्र से खबर आ रही थी जिस पर पत्रकारों द्वारा जब पड़ताल की गई तो वहां के शिक्षक ने पत्रकारों से ही अभद्रता किया और उनसे ही पूछताछ करने लगे और पूछताछ के दौरान मोबाइल जपत करके बोलने लगे कि अब दोबारा वीडियो नहीं बनाना नहीं तो तेरा मोबाइल तोड़ देंगे शायद तू मुझे जानता नहीं है मैं शिक्षक के अलावा भी बहुत कुछ हूं। ज्यादा पत्रकारिता मेरे सामने नहीं चलेगी इस प्रकार शिक्षक ने धमकियां दी गई और कवरेज के दौरान मोबाइल छीना।
जब इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही
इस तरीके से बात तथा इस प्रकार कार्यशैली शैली शिक्षा विभाग को सोभा नही देता
इनका कहना है-
जानकारी प्राप्त हुई है हमने उन्हें बुलाया है
जिला शिक्षा अधिकारी राजगढ़